×

IND vs AFG 2nd T20: इंदौर के होल्कर में खेला जाएगा भारत-अफगानिस्तान का दूसरा टी20 मैच, जानें मैच में दोनों टीमों का Predicted Playing-11

IND vs AFG 2nd T20: भारतीय टीम अब सीरीज के दूसरे टी20 मैच में रविवार को करेगी अफगान टीम का सामना,इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

Kalpesh Kalal
Published on: 14 Jan 2024 8:16 AM IST
IND vs AFG
X

IND vs AFG (Photo_News Track)

IND vs AFG 2nd T20: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2024 से पहले इन दिनों टीमें तैयारी में दिख रही हैं, जहां टीम इंडिया का सामना अफगानिस्तान से हो रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में ही अफगान टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज में खेल रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा। मेजबान टीम इंडिया सीरीज के पहले मैच की शानदार जीत से सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। जिसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी के इस मैच में हौंसलें बुलंद हैं।

इंदौर टी20 मैच में दोनों टीमों का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही इस 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने मोहाली में खेले गए पहले मैच को आसानी से 6 विकेट से अपने नाम किया था। जिसके बाद अब दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की नजरें इंदौर में ही सीरीज को सील करने पर होगी, तो वहीं अफगान टीम यहां पटलवार का माद्दा रखती है, ऐसे में मैच में रोमांच देखने को मिल सकता है। आपको हम यहां पर बताते हैं दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11 तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन

विराट की वापसी के बाद टीम इंडिया होगी मजबूत

इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले सीरीज के दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया का पलड़ा और भी ज्यादा मजबूत होने वाला है, क्योंकि यहां पर रिकॉर्ड के शहंशाह विराट कोहली की वापसी होने वाली है। भारतीय टीम में विराट कोहली की वापसी पर तिलक वर्मा की छुट्टी होना तय है। ऐसे में टीम इंडिया का प्लेइंग-11 में थोड़ा सा बदलाव होने वाला है। जिसमें एक बार फिर से कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। उनके बाद टीम में विराट कोहली नंबर-3 पर खेलेंगे। इसके बाद पिछले मैच के हीरो रहे शिवम दुबे को नंबर-4 पर खेलने हुए देखेंगे। इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा के साथ ही नंबर-6 पर यहां रिंकू सिंह खेलेंगे। टीम में अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर जैसे 2 स्पिनर्स खेलेंगे। जो बल्लेबाजी भी भी गहरायी प्रदान करते हैं। उनके बाद अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के रूप में 3 तेज गेंदबाज खेलेंगे। जिससे एक संतुलित प्लेइंग-11 दिखेगी।

टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

रोहित शर्मा(कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा(विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान

अफगानिस्तान की सीरीज में वापसी पर होंगी नजरें

सीरीज के पहले मैच में करारी हार झेलने के बाद अफगानिस्तान की टीम यहां वापसी की फिराक में है। जो दूसरे मैच को किसी भी तरह जीतकर सीरीज को बराबर करना चाहेगी। ऐसे में वो यहां अपने प्लेइंग-11 में तो बदलाव करने के बजाए अपने अच्छे खेल पर काम करने की कोशिश करेगी। इंदौर मैच में अफगानिस्तान के लिए कप्तान इब्राहिम जादरान और रहमानुल्लाह गुरबाज की पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। इनके बाद तीसरे नंबर पर पिछले मैच में डेब्यू करने वाले रहमत शाह को खेलना तय है। जो मोहाली में कुछ खास नहीं कर पाए थे। इनके बाद चौथे नंबर पर अजमत ओमरजई को मौका मिलेगा। इनकी बल्लेबाजी में सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबीं नंबर-5 पर होंगे। उन्होंने पिछले मैच में अच्छी पारी खेली थी। इसके बाद नजीबुल्लाह जादरान के साथ ही ऑलराउंडर के रूप में करीम जनत और गुलबदिन नैब होंगे। स्पिनर्स के रूप में नबी के साथ मुजीब मुख्य किरदार निभाएंगे, तो वहीं बात तेज गेंदबाजों की करें जिसमें नवीन उल हक के साथ ही फजल हक फारूकी होंगे।

अफगानिस्तान का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11

इब्राहिम जादरान(कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज(विकेटकीपर), रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, करीम जनत, गुलबदीन नैब, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजल हक फारूकी

Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story