TRENDING TAGS :
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड अब राजकोट में दिखाएंगी दम, जानें दोनों टीमों का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
IND vs ENG 3rd Test: 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमें पहले 2 टेस्ट मैचों के बाद 1-1 की बराबरी पर खड़ी हैं, राजकोट में दिखेगा लीड करने का रोमांच
IND vs ENG 3rd Test: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का कारवां अब राजकोट पहुंचने जा रहा है। राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। 15 फरवरी से 19 फरवरी तक होने वाले इस तीसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों ही टीमें राजकोट पहुंचने के बाद जमकर तैयारी में जुट गई हैं। सीरीज के इस तीसरे टेस्ट मैच में एक रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है।
राजकोट टेस्ट में ऐसा हो सकता है दोनों टीमों का प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन
वर्ल्ड क्रिकेट की दो बेस्ट टेस्ट साइड भारत और इंग्लैंड के बीच इस टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमें अपने खिलाड़ियों की चोट से लेकर प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन को लेकर परेशान दिखी हैं। खासकर रोहित शर्मा एंड कंपनी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। राजकोट में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में दोनों ही टीमों की प्लेइंग-11 देखने लायक होगी, क्योंकि टीम इंडिया में तो कुछ बड़े खिलाड़ी विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में कॉम्बिनेशन पर नजरें रहेंगी। वहीं इंग्लैंड की टीम में भी बदलाव को देखना होगा। तो चलिए देखते हैं दोनों ही टीमों का इस मैच में प्लेइंग-11 का कैसा रह सकता है कॉम्बिनेशन
रोहित शर्मा को प्लेइंग-11 बनाने में करनी होगी माथापच्ची
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही टीम मैनेजमेंट के सामने भारत की प्लेइंग-11 चुनना सबसे बड़ी चुनौती रहने वाली हैं। यहां रोहित और द्रविड़ के लिए काम आसान नहीं रहेगा, क्योंकि विराट, राहुल और अय्यर इस टेस्ट मैच से दूर हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को मौका देना संभव है। यहां पर टीम इंडिया के लिए रोहित शर्मा के साथ यशस्वी ही ओपनिंग की जिम्मेदारी को संभालेंगे। उनके बाद शुभमन गिल का नंबर-3 पर रहना तय है। यहां से चौथे नंबर पर रजत पाटीदार का भी स्थान तय दिख रहा है। उनके बाद सरफराज खान को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इसके बाद विकेटकीपिंग में भी बदलाव होता नजर आ रहा है, जहां ध्रुव जुरेल डेब्यू कर सकते हैं। रवीन्द्र जडेजा यहां वापसी कर सकते हैं, ऐसे में कुलदीप यादव को बाहर किया जा सकता है। इसके बाद अक्षर पटेल और आर अश्विन बने रहेंगे। तो वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद सिराज की वापसी तय है।
टीम इंडिया का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
भारत:- रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर),रवीन्द्र जडेजा अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की टीम में शायद ही दिखेगा कोई बदलाव
इंग्लैंड की टीम को पहले टेस्ट मैच में जीत के बाद दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद बेन स्टोक्स की टीम थोड़ा सा संभलकर टीम का चयन करेगी। लेकिन जिस तरह के खिलाड़ी उनके पास उपलब्ध हैं, लगता नहीं है कि वो दूसरे टेस्ट मैच की टीम में से किसी खिलाड़ी को तीसरे टेस्ट मैच में बाहर करेंगे। उनके लिए जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग करेंगे। उनके बाद ओली पोप और जो रूट टॉप ऑर्डर का हिस्सा रहेंगे। इनके बाद जॉनी बेयरेस्टो नंबर-5 और कप्तान बेन स्टोक्स छठे नंबर पर बैटिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं। इनके बाद बैटिंग में विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फॉक्स होंगे। जिसके बाद रेहान अहमद, टॉम हार्टले और शोएब बशीर के रूप में स्पिन गेंदबाज होंगे, तो वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण की जिम्मेदारी जेम्स एंडरसन के कंधों पर रहना संभव है। इस तरह से इंग्लैंड की टीम काफी अच्छी दिख रही है।
इंग्लैंड का प्रेडिक्टेड प्लेइंग-11
बेन डकेट, जैक क्रॉली, जो रूट, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जॉनी बेयरेस्टो, बेन फॉक्स(विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, शोएब बशीर