TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल, स्क्वॉड, Where to Watch, जानें सबकुछ एक नजर में

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों ही टीमों के बीच एक रोचक मैच की उम्मीद है।

Kalpesh Kalal
Published on: 22 Dec 2023 6:17 PM IST
IND vs SA
X

IND vs SA (Source_Social Media)

IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद अब दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का रोमांच होने वाला है। भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 26 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे का आमना-सामने करने के लिए उतरने वाली हैं। दोनों ही टीमों के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में कईं प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे, लेकिन इस टेस्ट सीरीज के लिए दोनों ही टीमों में अपने सभी मुख्य खिलाड़ी वापसी कर रहे हैं।

भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज शेड्यूल, स्क्वॉड सबकुछ

टी20 और वनडे सीरीज से भी ज्यादा और असली रोमांच टेस्ट सीरीज में देखने को मिलेगा। फैंस को अब इन दोनों ही टीमों के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर इंतजार बढ़ता जा रहा है। तो चलिए हम इस आर्टिकल में जानते हैं भारत-दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल, दोनों ही टीमों के स्क्वॉड, कहां पर देखें मैच और साथ ही जानें सीरीज को लेकर वो सबकुछ जो जानना चाहते हैं आप

Where to Watch: कहां पर देखे मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरू हो रही इस 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग और ब्रॉडकास्टिंग की बात करें तो इ मैचों का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। जिसमें आप हिंदी कमेन्ट्री के लिए स्टार स्पोर्ट्स हिंदी-1 पर मैच देख सकते हैं, तो वहीं जब अंग्रेजी कमेन्ट्री की बात करें तो आप इसका लुत्फ स्टार स्पोर्ट्स-2 पर उठा सकते हैं। इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो वो आप डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकते हैं। दोनों ही टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर को 1.30 बजे से शुरू होंगे।

भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल

पहला टेस्ट: 26 दिसंबर से 30 दिसंबर 2023 (सेंचुरियन)

दूसरा टेस्ट: 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 (केपटाउन)

टेस्ट सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली(पहले टेस्ट से बाहर), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), डीन एल्गर, डेविड बेकिंघम, कीगन पीटरसन, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, कगिसो रबाडा, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरेन, गेराल्ड कोएट्जी, टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसेन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, नांद्रे बर्गर



\
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story