×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

IND vs ENG: भारत ने विराट कोहली का रिप्लेसमेंट किया घोषित, आरसीबी के इस खिलाड़ी को मिली जगह

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से विराट कोहली बाहर हो चुके हैं। जिसके बाद बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर दी है।

Kalpesh Kalal
Published on: 24 Jan 2024 10:54 AM IST (Updated on: 24 Jan 2024 11:19 AM IST)
Rajat Patidar
X

IND vs ENG (Source_Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। दोनों ही टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से हैदराबाद में शुरू होने जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट मैचों से अचानक ही विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया। सोमवार को कोहली के पहले दो टेस्ट मैचों से हटने के बाद बुधवार को बीसीसीआई ने विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के नाम की घोषणा कर दी है।

विराट कोहली का रिप्लेसमेंट घोषित, रजत पाटीदार को मिला मौका

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के स्थान पर बीसीसीआई ने बुधवार को बड़ा फैसला लेते हुए मध्यप्रदेश के युवा स्टार बल्लेबाज रजत पाटीदार को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है। इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ भारत-ए की टीम के लिए खेल रहे रजत पाटीदार बुधवार को ही हैदराबाद पहुंचकर टीम इंडिया के खेमे के साथ जुड़ जाएंगे। टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली ने सोमवार को बीसीसीआई को अपना नाम वापस लेने का निवेदन किया था, जिसके लिए उन्होंने अपने निजी कारणों का हवाला दिया था।

रजत पाटीदार को मिला इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी का ईनाम

विराट कोहली के इन पहले दो टेस्ट मैचों से बाहर होने के बाद से ही तरह-तरह के कयास लगाएं जा रहे थे, जिसमें कोहली के स्थान पर चेतेश्वर पुजारा और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को शामिल करने की चर्चा थी। साथ ही रजत पाटीदार का नाम भी इसमें शामिल था, जिन्होंने हाल ही में भारत-ए के लिए खेलते हुए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ एक मैच में शानदार 151 रन की पारी खेली थी। उस पारी से ही उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट स्क्वॉड में जगह बनाने का दावा ठोक दिया था। आखिरकार बीसीसीआई ने उनके नाम पर ही मुहर लगाई।

रजत पाटीदार का शानदार रहा है प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर

रजत पाटीदार को हाल ही में टीम इंडिया की कैप पहनने का मौका मिला था, जहां दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे सीरीज में डेब्यू करने का मौका हासिल कर लिया था। जिसके बाद अब वो टेस्ट टीम में भी आ गए हैं। रजत पाटीदार ने अब तक 55 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें वो 45.97 की शानदार औसत के साथ 4000 रन बना चुके हैं। इस दौरान रजत ने 12 शतकों के साथ ही 22 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। अब वो टेस्ट में डेब्यू करने की राह पर खड़े हैं।



\
Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story