×

टेस्ट क्रिकेट: पहली पारी में लड़खड़ाया बांग्लादेश, तीसरे दिन तक 6 विकेट पर बनाये 322 रन

बांग्लादेश को भारत का स्कोर छूने के लिये अभी लंबी दूरी तय करनी है, जबकि भारतीय गेंदबाज अपनी पूरी धार के साथ आक्रमण पर हैं। देखना है, भारत चौथे दिन बांग्लादेश को कितनी जल्दी आउट कर पाता है।

zafar
Published on: 11 Feb 2017 6:37 PM IST
टेस्ट क्रिकेट: पहली पारी में लड़खड़ाया बांग्लादेश, तीसरे दिन तक 6 विकेट पर बनाये 322 रन
X

हैदराबाद: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम ने अपनी पहली पारी में 6 विकेट पर 322 रन बनाये थे। खेल खत्म होने के समय मुशफिकुर्रहमान 81 और सब्बीर रहमान 51 रन बना कर क्रीज पर थे। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय बांग्लादेश का स्कोर 1 विकेट पर 41 रन था। दूसरे दिन पहले विकेट के रूप में सौम्या सरकार को 15 रन के स्कोर पर यादव ने साहा के हाथों कैच करा दिया था।

संभली नहीं पारी

तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो तमीम इकबाल ने 24 और मोमिनुल हक ने अपने निजी स्कोर 1 रन से आगे खेलना शुरू किया। लेकिन तमीम इकबाल बिना कोई और रन जोड़े रन आउट हो गये। उस वक्त बांग्लादेश का स्कोर 44 रन था।

महज 20 रन और जोड़ कर मोमिनुल हक भी पैवेलियन लौट गये। मोमिनुल को उनके 12 रन के स्कोर पर यादव ने एलबीडब्ल्यू कर दिया।

बांग्लादेश की पारी का चौथा विकेट महमूदुल्ला के रूप में गिरा। महमूदुल्ला ने 28 रन बनाये। उन्हें शर्मा ने एलबीडब्ल्यू किया। महमूदुल्ला के विकेट गिरने के समय बांग्लादेश का कुल स्कोर 109 तक पहुंच गया था।

शाकिब का सहारा

महमूदुल्ला के आउट होने के बाद शकिब अल हसन और मुशफिकुर्रहमान ने बांग्लादेश का स्कोर 216 तक खींचा। इस स्कोर पर शाकिब अल हसन को अश्विन ने यादव के हाथों कैच आउट करा दिया। शाकिब का स्केर उस समय 82 रन था।

दिन का छठा और आखिरी विकेट सब्बीर का था। शाकिब के आउट होने के बाद आये सब्बीर भी ज्यादा देर नहीं टिक सके। सब्बीर को जडेजा ने 16 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू कर दिया।

तीसरे दिन स्टम्प्स के समय मुशफिकुर्रहमान 81 और मेहदी हसन मिर्जा 51 रन बना कर क्रीज पर थे। बांग्लादेश ने 322 रन के कुल स्कोर पर 6 विकेट खो दिये थे। अभी तारिजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद और कमरुल इस्लाम के विकेट बाकी हैं।

दूर है स्कोर

भारत के पहली पारी में 6 विकेट पर 687 के विशाल स्कोर के बाद भारत के गेंदबाजों ने भी बांग्लादेश को संभलने नहीं दिया। यादव ने 2 विकेट लिये। इशांत, अश्विन और जडेजा ने 1-1 विकेट बांट लिये।

इससे पहले भारत ने दूसरे दिन विराट कोहली के दोहरे शतक और मुरली विजय और डब्ल्यूपी साहा के शतकों की मदद से 687 रन बना कर पारी घोषित कर दी थी।

बांग्लादेश को भारत का स्कोर छूने के लिये अभी लंबी दूरी तय करनी है, जबकि भारतीय गेंदबाज अपनी पूरी धार के साथ आक्रमण पर हैं। देखना है, भारत चौथे दिन बांग्लादेश को कितनी जल्दी आउट कर पाता है।



zafar

zafar

Next Story