×

सुदिरमन कप बैडमिंटन: दूसरे मैच में भारत ने इंडोनेशिया को 4-1 से हराया

पहले मैच में मिश्रित युगल वर्ग में भारत की अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसेराज रंकीरेड्डी ने इंडोनेशिया की टोंटोवी अहमद और ग्लोरिया एमानुएले विदजाजा की जोड़ी को 22-20, 17-21, 21-19 से मात दी।

zafar
Published on: 24 May 2017 6:09 AM IST
सुदिरमन कप बैडमिंटन: दूसरे मैच में भारत ने इंडोनेशिया को 4-1 से हराया
X

गोल्ड कोस्ट, (आस्ट्रेलिया): भारत ने सुदिरमन कप मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के दूसरे मैच में मंगलवार को अच्छा प्रदर्शन कर जीत हासिल की। भारतीय टीम ने दूसरे मैच में इंडोनेशिया को 4-1 से मात दी। पहले मैच में भारत को डेनमार्क से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

इस मैच में भारत की शुरूआत अच्छी रही। पहले मैच में मिश्रित युगल वर्ग में भारत की अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसेराज रंकीरेड्डी ने इंडोनेशिया की टोंटोवी अहमद और ग्लोरिया एमानुएले विदजाजा की जोड़ी को 22-20, 17-21, 21-19 से मात दी।

इसके बाद, पुरुष एकल वर्ग में खेले गए दूसरे मैच में अनुभवी भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने इंडोनेशिया के जोनातन क्रिस्टी को सीधे गेमों में 21-15, 21-16 से हराकर भारत को 2-0 से बढ़त दिलाई। हालांकि, तीसरे मैच मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा।

डेनमार्क के खिलाफ पिछले मैच में भारत के लिए एकमात्र मैच जीतने वाली ओलम्पिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु ने इंडोनेशिया के खिलाफ खेले गए चौथे मैच में जीत हासिल कर भारत को 3-1 से बढ़त दिलाई। सिंधु ने महिला एकल वर्ग में फिटरियानी फिटरियानी को सीधे गेमों में 21-8, 21-19 से हराया।

भारत के लिए अंतिम मैच में महिला युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी ने जीत हासिल की। अश्विनी और रेड्डी ने इंडोनेशिया की डेला डेस्टियारा हारिस और रोसयिता एका पुटरी सारी की जोड़ी को 21-12, 21-19 से हराया।

--आईएएनएस

(फोटो साभार: स्पोर्ट्सन्यूज/एनडीटीवी)



zafar

zafar

Next Story