×

#SurgicalStrike के बाद PAK को एक और झटका, कीवियों को हराकर इंडिया ने छीना नंबर वन का ताज

By
Published on: 3 Oct 2016 8:33 PM IST
#SurgicalStrike के बाद PAK को एक और झटका, कीवियों को हराकर इंडिया ने छीना नंबर वन का ताज
X

कोलकाता: सर्जिकल ऑपरेशन के बाद क्रिकेट के मैदान में भी पाक को करारा झटका लगा है। टेस्‍ट मैच में भारत ने न्‍यूजीलैंड को हराकर पाकिस्‍तान से नंबर वन की कुर्सी छीन ली है। ईडेन गार्डेन के मैदान पर टीम इंडिया ने एक बार फिर न्यूजीलैंड को मात दे दी और टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय गेंदबाजों के सामने किवी टीम धरासाई हो गई।

टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया और पहली पारी में पूरी टीम 316 रन के स्कोर पर बिखर गई। वहीं भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैड को सिर्फ 204 रनों पर ही समेट दिया। दूसरी पारी में भारत ने 263 रन बनाए तो जवाब में न्‍यूजीलैंड की टीम 197 रनों पर आलआउट हो गई।

कोलकाता टेस्ट मैच में जीत के साथ ही टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गई है। 43 दिन बाद भारत टेस्ट क्रिकेट में फिर से नंबर वन बना।



Next Story