×

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के पास होगा इतिहास बदलने का मौका, अब तक भारत साउथ अफ्रीका में नहीं जीत पाई है कोई सीरीज

Rohit Sharma: रोहित शर्मा के नेतृत्व में यदि भारत इस बार ये टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहता है, तो बतौर कप्तान इतिहास को बदलने का रिकॉर्ड

Sachin Hari Legha
Published on: 25 Dec 2023 2:59 PM IST
Rohit Sharma
X

Rohit Sharma (photo. Social Media)

Rohit Sharma: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में भारत दक्षिण अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज का आगाज करने जा रही है। जैसा की आपको भी ज्ञान होगा कि भारत ने दक्षिण अफ्रीका में कभी भी पुरुष टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। यह कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ही एकमात्र मेहमान टीमें हैं, जो यहां विजयी रही हैं, इससे भारतीयों को इस विफलता के बारे में कोई अच्छा एहसास नहीं होगा, खासकर उनकी कथित असाधारणता के युग में। असाधारणवादियों के लिए यह कितना भी असुविधाजनक क्यों न हो, यह सत्य है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में 08 मुकाबले खेले हैं और उनमें से सात हारे हैं।

रोहित शर्मा क्या रखेंगे इतिहास?

आपको बताते चलें कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्व में यदि भारत इस बार ये टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहता है, तो बतौर कप्तान इतिहास को बदलने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम दर्ज होने वाला है। विराट कोहली और एमएस धोनी भी अपनी कप्तानी में यहाँ टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाए थे। भारत ने दक्षिण अफ्रीका में जो 23 टेस्ट खेले हैं उनमें से उसने केवल चार में जीत हासिल की है। केवल ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और पाकिस्तान में ही उनका जीत प्रतिशत इस देश के 17.39 से कम है। असाधारणवादियों के साथ-साथ भारत के वास्तविक और निष्पक्ष विचारधारा वाले समर्थकों के लिए अच्छी खबर यह है कि आने वाले 13 दिन कथा के आर्क में गड़बड़ी पैदा करने का एक अच्छा अवसर प्रस्तुत करते हैं।

भारत ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका में नवंबर 2001 और दिसंबर 2013 में दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली थी। लेकिन उन मैचों में उनका आक्रमण उस गेंदबाज़ों की तरह चमकीला नहीं था, जो अब गेंदबाज़ जसप्रित बुमरा और मोहम्मद सिराज बन गए हैं। मोहम्मद शमी ने 2013 सीरीज में 43.83 के औसत से छह विकेट लिए थे। तब से शमी के विकास को देखते हुए, यह शर्म की बात है कि टखने की चोट ने उन्हें इस रबर में उस प्रगति को मापने से रोक दिया है।

गौरतलब है कि भारत की बल्लेबाजी उनकी गेंदबाजी जितनी खतरनाक नहीं लगती. उनके संभावित शीर्ष छह औसत विराट कोहली के 49.29 से लेकर शुबमन गिल के 32.20 तक हैं। लेकिन दक्षिण अफ़्रीका के लेंस से देखने पर तस्वीर नाटकीय रूप से बदल जाती है। यशस्वी जयसवाल, गिल और श्रेयस अय्यर को अभी यहां कोई टेस्ट खेलना है। दक्षिण अफ्रीका में रोहित शर्मा का 46.54 का करियर औसत 31.17 अंक गिरकर 15.37 पर आ गया है। केएल राहुल का 33.44 से 25.60 पर आ गया। इस देश में केवल कोहली समग्र रूप से बेहतर बल्लेबाज हैं - उनका दक्षिण अफ्रीका औसत 51.35 है, या भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद उनकी सूची में तीसरा है।

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story