×

Team India: भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रचा इतिहास, पाकिस्तान के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने यहां रायपुर में खेले गए चौथे मैच को जीतने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट की अपनी 136वीं जीत हासिल की।

Kalpesh Kalal
Published on: 2 Dec 2023 9:43 AM IST
Most Wins in T20 International
X

Team India (Source_Sociel Media)

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी बादशाहत को साबित करते हुए शुक्रवार को बड़ा कारनामा किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही घरेलू टी20 सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कंगारू टीम को 20 रनों से मात दी। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ना सिर्फ सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बनायी है, बल्कि यहां इस जीत से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक अभूतपूर्व कारनामा कर दिया है।

भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किया बड़ा कारनामा

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम इस बड़ी उपलब्धि का गवाह बना, जहां भारत ने सीरीज के चौथे मैच में बहुत ही आसान जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया का नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो गया है, जिन्होंने इस फॉर्मेट के टी20 सर्किट में सबसे ज्यादा मैच जीतने का कीर्तिमान अपने नाम करके इतिहास रच दिया है।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज की 136वीं जीत, पाकिस्तान को पछाड़ा

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की 136वीं जीत दर्ज की। इसके साथ ही पाकिस्तान की इस फॉर्मेट में 135 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है और अब इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाली टीम के रूप में अपना नाम लिखवा दिया है। भारत ने अपने 213वें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ये 136वीं जीत हासिल की, वहीं पाकिस्तान ने 226 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 135 जीत दर्ज की हैं। इसके साथ ही अब इस मामले में भी टीम इंडिया पाकिस्तान से आगे निकल चुकी है।

पाकिस्तान की है 135 जीत, न्यूजीलैंड ने जीते हैं 102 मैच

इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की बात करें तो तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड की टीम का नाम है। न्यूजीलैंड ने 200 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 102 जीत दर्ज की है। जिसके बाद चौथे और पाचवें स्थान पर क्रमशः दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का नाम है। इन दोनों ही टीमों के नाम 95-95 जीत का रिकॉर्ड है। हालांकि इसमें दक्षिण अफ्रीका ने 171 मैचों में 95 मैच जीते हैं, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को 95 जीत के लिए 181 मैच खेलने पड़े हैं।


टीममैचजीत
भारत213136
पाकिस्तान226135
न्यूजीलैंड200102
दक्षिण अफ्रीका17195
ऑस्ट्रेलिया18195



Kalpesh Kalal

Kalpesh Kalal

क्रिकेट कंटेंट क्रिएटर

जुनून की हद तक क्रिकेट से लगाव।वीरेंद्र सहवाग प्रिय क्रिकेटर।बारह साल की उम्र से क्रिकेट पर लिखना पढ़ना शुरू। 2011 में खेल पत्रकारिता की पारी शुरू।बीते करीब 5 साल से क्रिकेट कंटेंट राइटर ।

Next Story