×

भारत ने दूसरा वनडे 36 रन से जीता, आस्ट्रेलिया 304 पर ऑलआउट

राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया  को 36 रनों से मात दे दी। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली है। ..

Deepak Raj
Published on: 17 Jan 2020 10:13 AM GMT
भारत ने दूसरा वनडे 36 रन से जीता, आस्ट्रेलिया 304 पर ऑलआउट
X

राजकोट। राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात दे दी। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में भारत ने 1-1 से बराबरी कर ली है। सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाए 340 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रनों का टारगेट दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49।1 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैदान पर तीन वनडे में टीम इंडिया की यह पहली जीत है। इससे पहले 2013 में इंग्लैंड और 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाए 340 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 341 रनों का टारगेट दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 49।1 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैदान पर तीन वनडे में टीम इंडिया की यह पहली जीत है। इससे पहले 2013 में इंग्लैंड और 2015 में दक्षिण अफ्रीका ने हराया था।

ये भी पढे़ं- क्रिकेट प्रेमियों को तगड़ा झटका! इनके निधन के बाद छाई शोक की ल​हर

ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका एरॉन फिंच के रूप में लगा। एरॉन फिंच (33) को रवींद्र जडेजा ने केएल राहुल के हाथों स्टंप आउट करा दिया। स्मिथ ने मार्नश लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। लाबुशेन 46 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए।

कुलदीप ने एलेक्स कैरी (18) को आउट कर वनडे में अपने 100 विकेट पूरे किए। स्टीव स्मिथ शतक से चूक गए। स्मिथ 98 रन पर कुलदीप की गेंद पर बोल्ड हो गए। एश्टन टर्नर (13) और पैट कमिंस (0) को शमी ने बोल्ड किया।

पंत के स्थान पर मनीष पांडे टीम में

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। चोटिल ऋषभ पंत के स्थान पर मनीष पांडे टीम में आए हैं।

लोकेश राहुल इस मैच में भी विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाएंगे। शार्दुल ठाकुर के स्थान पर नवदीप सैनी को मौका मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी विजयी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

भारत का स्कोर 340 रन छह विकेट के नुकसान पर।

अस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, वार्नर आउट होकर पवेलियन लौटे। वार्नर ने 12 गेंद पर 15 रन बनाए। अस्ट्रेलिया का स्कोर 21 रन एक विकेट के नुकसान पर।

Deepak Raj

Deepak Raj

Next Story