×

बारिश बनी विलेन! इंडिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स का मैच हुआ रद

IND Legends vs WI Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बुधवार को होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। कानपुर में सुबह से तेज़ बारिश हो रही थी, जिसके कारण मैदान में काफी पानी भर गया। बारिश के कारण मैदान गीला होने के चलते मैच को बिना गेंद फेंक ही रद किया गया। इससे पहले दोनों टीमों ने अपने-अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 14 Sept 2022 8:06 PM IST
IND Legends vs WI Legends
X

IND Legends vs WI Legends

India Legends vs West Indies Legends: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में बुधवार को होने वाला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। कानपुर में सुबह से तेज़ बारिश हो रही थी, जिसके कारण मैदान में काफी पानी भर गया। बारिश के कारण मैदान गीला होने के चलते मैच को बिना गेंद फेंक ही रद किया गया। इससे पहले दोनों टीमों ने अपने-अपने पहले मैच में जीत हासिल की थी। आज क्रिकेट फैंस दुनिया के दो महान बल्लेबाज़ों को बल्लेबाज़ी करते देखना चाहते थे, लेकिन बारिश के कारण फैंस को निराशा हाथ लगी।

दोनों टीमों को एक-एक अंक:

बता दें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का बुधवार यानी आज छठा मुकाबला खेला जाने वाला था। लेकिन बारिश की वजह से एक भी गेंद नहीं फेंकी गई। यह मैच रद होने के चलते दोनों टीमों को बराबर एक-एक अंक मिला। दोनों टीमों के खाते में अब तीन-तीन अंक हो गए हैं। इंडिया लीजेंड्स दो मैचों में तीन अंक के साथ बेहतर रन रेट के कारण दूसरे नंबर पर मौजूद है जबकि वेस्टइंडीज लीजेंड्स के भी दो मैचों के बाद तीन अंक है। भारत से कम रन रेट होने कारण वो अभी तालिका में तीसरे नंबर पर है। वहीं रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में श्रीलंका की टीम टॉप पर मौजूद है।

पहला मुकाबला जीत चुकी है दोनों टीमें:

गौरतलब है कि दोनों टीमों ने अभी तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में एक-एक मुकाबला खेला है। दोनों ही टीमों को अपने पहले मैच में जीत मिली है। जहां इंडिया लीजेंड्स ने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज लीजेंड्स ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स को करारी शिकस्त दी। लेकिन आज का मुकाबला बारिश के कारण रद करना पड़ा।

इस प्रकार है दोनों टीमें:

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युवराज सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।

वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा (कप्तान), डेंज़ा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, डैरेन पॉवेल, विलियम पर्किन्स, डेरियन बार्थले, डेव मोहम्मद और क्रिश्मर सैंटोकी।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story