×

भारत-न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज से पहले ही साउथी घायल, मैट लेंगे तेज गेंदबाज की जगह

कोच माइक हेसन ने साउथी के बाएं घुटने में इंजरी होने और टेस्ट सीरीज से बाहर होने की पुष्टि की है। 27 वर्षीय साउथी न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। वह अब तक 52 टेस्ट मैचों में 177 विकेट ले चुके हैं। साउथी की जगह अब तेज गेंदबाज मैट हेनरी लेंगे।

zafar
Published on: 17 Sep 2016 12:39 PM GMT
भारत-न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज से पहले ही साउथी घायल, मैट लेंगे तेज गेंदबाज की जगह
X

वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी भारत के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। बाएं घुटने में इंजरी होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल पूरा आराम करने की सलाह दी है।

न्यूजीलैंड को झटका

-न्यूजीलैंड टीम के कोच माइक हेसन ने साउथी के बाएं घुटने में इंजरी होने और टेस्ट सीरीज से बाहर होने की पुष्टि की है।

-27 वर्षीय साउथी न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं। वह अब तक 52 टेस्ट मैचों में 177 विकेट ले चुके हैं।

-साउथी की जगह अब तेज गेंदबाज मैट हेनरी लेंगे। 22 सितंबर से कानपुर में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में उनके शामिल होने की संभावना है।

-इससे पहले दिल्ली के फीरोज शाह कोटला ग्राउंड में अभ्यास के दौरान साउथी ने दर्द की शिकायत की थी।

-घुटने के स्कैन में इंजरी पाए जाने के बाद उन्हें टेस्ट स्क्वाड से हटना पड़ा।

वन डे में लौटने की संभावना

-कोच माइक हेसेन ने बताया कि साउथी ने इस टेस्ट सीरीज के लिए कड़ी मेहनत की थी। बाहर हो जाने से उनकी निराशा समझी जा सकती है।

-हेसेन ने कहा कि हम उम्मीद कर रहे हैं, कि वह अक्टूबर में शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले पूरी तरह ठीक हो जाएंगे।

-न्यूजीलैंड कोच माइक हेसेन ने कहा कि साउथी इस दौरे के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। अब ऐसी स्थिति में उनकी निराशा समझा जा सकती है।

-विशेषज्ञों ने साउथी को करीब 10 दिन तक पूरी तरह आराम की सलाह दी है। इसके बाद वह धीरे धीरे अभ्यास कर सकेंगे और उम्मीद है कि वन डे सीरीज से पहले वह स्वस्थ हो जाएंगे।

(फोटो साभार: स्काई स्पोर्ट्स)

zafar

zafar

Next Story