TRENDING TAGS :
इंडिया ओपन सुपर सीरीज: जीत के बाद सिंधु बोलीं- साइना उनके लिए कोई खास प्लेयर नहीं थीं
नई दिल्ली: रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज़ बैडमिंटन में शुक्रवार को हमवतन साइना नेहवाल को सीधे सेट में हराकर इंडिया ओपन सुपर सीरिज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
-सिंधु ने साइना को 21-16 और 22-20 से हराया।
-इस इंच के पहले गेम में पीवी सिंधु, साइना नेहवाल पर पूरी तरह हावी रहीं।
-सिंधु ने पहला गेम 19 मिनट के भीतर ही जीत लिया।
-दूसरे गेम में साइना ने वापसी की, लेकिन अंततः लड़खड़ा गईं।
अब कोरियाई खिलाड़ी से भिड़ेंगी
-इस जीत के साथ ही सिंधु अब सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।
-यहां उनका मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त कोरिया की सुंग जि हयून से होगा।
-इससे पहले साइना और सिंधु सिर्फ एक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेली थीं।
-वह मैच साल 2014 सैयद मोदी टूर्नामेंट में खेला गया था, जिसे साइना ने जीता था।
जीत के बाद ये बोलीं सिंधु
-सिंधु ने मैच जीतने के बाद कहा, कि साइना नेहवाल उनके लिए कोई ख़ास प्लेयर नहीं थीं।
-उन्होंने साइना को दूसरे खिलाड़ियों की तरह ही लिया।
-सिंधु ने कहा कि साइना के साथ खेलते हुए उन्होंने किसी तरह का दबाव महसूस नहीं किया।