TRENDING TAGS :
IND Vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसे होगी टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11, इन खिलाड़ियों का पत्ता कटना तय
IND Vs WI: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद इस समय भारतीय खिलाड़ी आराम कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें फिलहाल एक महीने का लंबा ब्रेक मिला हैं। अब भारत को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना हैं।
IND Vs WI: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के बाद इस समय भारतीय खिलाड़ी आराम कर रहे हैं। क्योंकि उन्हें फिलहाल एक महीने का लंबा ब्रेक मिला हैं। अब भारत को अगले महीने वेस्टइंडीज का दौरा करना हैं। टीम इंडिया यहां करीब एक महीने से जयदा का समय बिताएगी।
इस दौरे पर भारतीय टीम को टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में हिस्सा लेना हैं। इस ब्रेक के बाद टीम इंडिया को वनडे विश्वकप के अपने अभियान को शुरू करना होगा। चलिए जानते हैं वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11 कैसी रहने वाली हैं..?
सीनियर खिलाड़ियों को मिलेगा आराम:
बता दें वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को जगह मिलने का अनुमान लगाया जा रहा हैं। मिली जानकारी के अनुसार टीम में सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जाएगा। उनको विश्वकप से पहले पूरा आराम दिया जा सकता हैं। ताकि वो चोटिल होने से बच जाए। क्योंकि इससे पहले भी बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं। जिसका भारत को फिर बड़ा नुकसान उठाना पड़ा हैं।
इन युवा खिलाड़ियों को को मिलेगी जगह:
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों को जगह मिलनी तय मानी जा रही हैं। इसमें आईपीएल में इस बार जलवा बिखेरने वाले खिलाड़ियों का नाम शामिल हैं। जिसमें यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह और आकाश मढ़वाल जैसे नाम शामिल हैं।
टेस्ट सीरीज में चेतेश्वेर पुजारा की जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिल सकता है। इसके साथ ही जायसवाल को टी-20 सीरीज में बतौर ओपनर बल्लेबाज़ खेलने का मौका मिल सकता है। वहीं कप्तानी की बात करें तो टी20 फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या को कप्तानी की कमान सौंपी जा सकती है। हार्दिक पांड्या ने इससे पहले इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में कप्तानी की थी।
कुछ इस प्रकार होगी वेस्टइंडीज के लिए टी-20 टीम:
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल,रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और आकाश मधवाल