TRENDING TAGS :
..तो इस कारण टी-20 वर्ल्ड कप टीम में अर्शदीप सिंह को मिली जगह!, BCCI ने खेला बड़ा दांव
India T20 World Cup Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को भारतीय टीम का एलान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए BCCI ने धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। लेकिन एक नाम जिसने सभी को चौंका दिया वो है अर्शदीप सिंह का।
India T20 WC Squad: टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बीसीसीआई ने सोमवार को भारतीय टीम का एलान कर दिया। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्वकप के लिए BCCI ने धाकड़ खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। लेकिन एक नाम जिसने सभी को चौंका दिया वो है अर्शदीप सिंह का। जी हां, आईपीएल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले अर्शदीप सिंह ने हाल ही में टीम इंडिया में डेब्यू किया है। अब उन्हें उनके शानदार खेल की वजह से टी-20 वर्ल्ड कप में चुना गया है। उनकी जगह मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज़ को बाहर किया गया।
इस कारण टी-20 वर्ल्ड कप टीम में मिली जगह!
BCCI के इस फैसले सभी हैरान है कि मोहम्मद शमी जैसे अनुभवी गेंदबाज़ को बाहर रखकर अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया। लेकिन क्रिकेट एक्सपर्ट्स इसे बीसीसीआई का बड़ा दांव बता रहे हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट्स कि मानें तो यह बिल्कुल सही फैसला है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के अनुसार 'बाएं हाथ का गेंदबाज आपको काफी वैरायटी देता है और साथ ही दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए गेंद ऐंगल अक्रॉस जाती है। इसके चलते एक तरफ से बुमराह-हर्षल दाएं हाथ से गेंदबाजी करेंगे तो दूसरी तरफ अर्शदीप बाएं हाथ से गेंद डालकर बल्लेबाज़ों को परेशान कर सकते हैं।'
अर्शदीप सिंह के माता-पिता बेहद खुश:
बता दें अपने बेटे की तरक्की देखकर अर्शदीप सिंह के माता-पिता की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। स्टारस्पोर्ट्स के इंस्टाग्राम पर पर उनका एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो बेहद खुश नज़र आ रहे हैं। अर्शदीप सिंह के पिता ने कहा, "हमें अर्शदीप सिंह के चयन पर बेहद ख़ुशी है, अर्शदीप अंडर-19 में भी विश्व कप की टीम का हिस्सा था और वह उन्होंने जीत दर्ज की थी, उम्मीद करता हूं की यहां पर भी टीम जीतेगी।''
T20 World Cup के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप्कतान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषब पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह
स्टैंडबाय खिलाड़ी – मो. शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर