×

WORLD TEST CHAMPIONSHIP: भारत शीर्ष पर बरकरार, बाकी फर्श पर

दरअसल, चैम्पियनशिप के तहत होने वाली हर टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच कुल 120 अंकों का बंटवारा किया जा रहा है। फिर चाहे अलग-अलग सीरीज में मैचों की संख्या अलग-अलग ही क्यों ना हो।

Harsh Pandey
Published on: 11 April 2023 11:54 PM IST
WORLD TEST CHAMPIONSHIP: भारत शीर्ष पर बरकरार, बाकी फर्श पर
X

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट को 185 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही उसने 2001 के बाद पहली बार इंग्लैंड में एशेज अपने पास बरकरार रखी है।

खास बात यह है कि इस जीत के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया को 24 अंक मिले है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को खेले गये 4 मैच में 2 में जीत मिली है, वहीं एक हार में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

इसके साथ ही, एक मुकाबला ड्रॉ रहा, दूसरी ओर, भारतीय टीम ने 2 टेस्ट खेले और दोनों जीते। उसके 120 अंक हैं। वह पहले स्थान पर कायम है।

भारतीय टीम शीर्ष पर...

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय टीम के बराबर मैच जीती है, इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत से पीछे है।

दरअसल, चैम्पियनशिप के तहत होने वाली हर टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच कुल 120 अंकों का बंटवारा किया जा रहा है। फिर चाहे अलग-अलग सीरीज में मैचों की संख्या अलग-अलग ही क्यों ना हो।

उदाहरण के तौर पर, अगर सीरीज में पांच टेस्ट मैच हैं तो हर मैच के लिए 24 अंक हैं, वहीं अगर चार टेस्ट की सीरीज है, तो हर मैच के 30 अंक हैं। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में एक मैच के लिए 40 और दो टेस्ट की सीरीज में प्रति मैच के लिए 60 अंक दिए जा रहे हैं।

हुआ क्या क्या...

ऑस्ट्रेलिया को दो टेस्ट जीतने पर 48 अंक मिले है। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट की सीरीज में दो मैच जीते, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के 48 अंक हो गये है, साथ ही एक मैच ड्रॉ होने से उसे 8 अंक मिले। इससे उसके कुल 56 अंक हुए।

वहीं भारतीय टीम ने दो टेस्ट की सीरीज में दोनों मुकाबले जीते है। इससे उसके कुल 120 अंक हुए। न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई दो टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर रही। इस तरह दोनों को 60-60 अंक हासिल हुए। न्यूजीलैंड दूसरे और श्रीलंका तीसरे स्थान पर है।

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप अंक तालिका

देशमैचजीतहारड्रॉअंक
भारत2200120
न्यूजीलैंड211060
श्रीलंका211060
ऑस्ट्रेलिया421156
इंग्लैंड412132
वेस्टइंडीज20200
द. अफ्रीका00000
बांग्लादेश00000
पाकिस्तान00000

12 में से सिर्फ 9 देश ही खेल रहे चैम्पियनशिप...

गौरतलब है कि टेस्ट खेलने वाले 12 देशों में से शीर्ष की 9 टीमें ही इस चैम्पियनशिप में खेल रही हैं। आयरलैंड और अफगानिस्तान को टूर्नामेंट में खेलने का मौका नहीं मिला है। जबकि जिम्बाब्वे की टीम प्रतिबंधित हो चुकी है।

हर टीम को 6-6 टेस्ट सीरीज...

खबर यह भी है कि टेस्ट चैम्पियनशिप में हिस्सा ले रहीं 9 टीमें दो साल के अंतराल में 6-6 टेस्ट सीरीज खेलेंगी। इनमें से 3 घरेलू और 3 विदेशी मैदान पर होंगी।

इसके साथ ही एक सीरीज में कम से कम दो और ज्यादा से ज्यादा 5 टेस्ट खेले जा सकते हैं। लीग राउंड के खत्म होने के बाद शीर्ष पर रहने वाली 2 टीमों के बीच इंग्लैंड में जून 2021 में फाइनल खेला जाएगा।

यह है नियम...

कितने मैच की सीरीज1 मैच जीतने पर मिलने वाले अंकमैच टाई होने पर अंकड्रॉ होने पर अंकहार पर अंक
26030200
3402013.30
43015100
5241280

रोचक, फाइनल ड्रॉ होने पर इस तरह होगा फैसला...

फाइनल मैच ड्रॉ या टाई होने पर लीग राउंड के दौरान अंक तालिका में टॉप पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा।

खास बात यह है कि इस तरह से पहले स्थान पर रहने वाली टीम किसी तरह खिताबी मुकाबले को कम से कम ड्रॉ या टाई कराना चाहेगी।

वहीं, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को हर हाल में मैच को जीतना चाहेगी।



Harsh Pandey

Harsh Pandey

Next Story