×

ENG vs IND: पंत या पांड्या, किसको मिलेगी टी20 टीम की कमान, जल्द होगा ऐलान

India vs England T20 and ODI: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए दौरे पर है। इस सीरीज का आगाज एक जुलाई को भारत के पिछ्ले इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज का बचा हुआ है।

Prashant Dixit
Published on: 28 Jun 2022 5:46 PM IST
India vs England T20 and ODI series
X

India vs England T20 and ODI series (image credit internet)

India vs England T20 and ODI: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड में 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए दौरे पर है। इस सीरीज का आगाज एक जुलाई को भारत के पिछ्ले इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैच की सीरीज का बचा हुआ है, जिसे कोरोन के कारण स्थगित कर दिया गया था। यह टेस्ट मैच से होगी, यह मैच 1-5 जुलाई तक खेला जाएगा। इस मैच के बाद दोनों टीम सीमित ओवर के मैच खेलेंगी। जिनके लिए जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) भारतीय टीम का ऐलान करेगी।

बीसीसीआई कर सकती टीम का ऐलान

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अगले 48 घंटे में वनडे और टी20 टीम को ऐलान कर सकती है। जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अभी कोरोना पॉजिटिव हैं, ऐसे में हो सकता माना जा रहा है, वह टेस्ट खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। उनकी जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया है, उनके अलावा शुभमन गिल और केएस भरत के बीच सलामी बल्लेबाज़ी की जंग है। इसके अलावा बीसीसीआई रोहित का वर्कलोड कम करने के लिए टी20 टीम की कमान किसी अन्य खिलाड़ी को सौंपी जा सकती है।

इनकी कप्तानी की मजबूत दावेदारी

सीमित ओवर में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) या फिर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 टीम को कमान सौंपी जा सकती है, अभी जल्द पांच टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आई दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध ऋषभ पंत ने कप्तानी की थी, जबकि हार्दिक पांड्या अभी भारत की जूनियर टीम के साथ आयरलैंड के दौरे पर दो टी20 मैचों की सीरीज में टीम की कप्तानी कर रहे है, इस सीरीज का पहला मैच भारत ने जीत चुका है, वहीं दूसरा मुकाबला मंगलवार को रात 9 बजे से खेला जाएगा।

इंग्लैंड और भारत बीच मैच शेड्यूल

इंग्लैंड और भारत टेस्ट सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच एजबेस्टन में 1 जुलाई से 5 जुलाई तक खेला जाएगा।

इंग्लैंड और भारत T20 सीरीज शेड्यूल

पहला टी20 मैच एजेस बाउल मैदान पर 7 जुलाई से खेला जाएगा।

दूसरा टी20 मैच एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में 9 जुलाई से खेला जाना है।

तीसरा टी20 मैच ट्रेंट ब्रिज के क्रिकेट मैदान पर 10 जुलाई से शुरू होगा।

इंग्लैंड और भारत वनडे सीरीज शेड्यूल

पहला वनडे मैच ओवल स्टेडियम में 12 जुलाई को होगा।

दूसरा वनडे लॉर्ड्स के क्रिकेट मैदान में 14 जुलाई को होगा।

तीसरा और अंतिम वनडे मैंचेस्टर में 17 जुलाई को खेला जाएगा।

Prashant Dixit

Prashant Dixit

Next Story