×

GOOD NEWS: भारत में होगा कबड्डी वर्ल्ड कप-2016, ये टीमें लेंगी हिस्सा

By
Published on: 1 Aug 2016 6:40 PM IST
GOOD NEWS: भारत में होगा कबड्डी वर्ल्ड कप-2016, ये टीमें लेंगी हिस्सा
X

नई दिल्ली: इंडियन खेल प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इस साल अक्टूबर में कबड्डी वर्ल्डकप- 2016 का आयोजन भारत में ही होगा। रविवार को इसकी घोषणा इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन (आईकेएफ) ने की है।

टूर्नामेंट में पार्टिसिपेट करेंगी 12 टीमें

-कबड्डी वर्ल्ड कप का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

-इस टूर्नामेंट में 12 टीमें पार्टिसिपेट करेंगी।

-जिसमें मेजबान भारत के अलावा अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, ईरान, पोलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, कोरिया, जापान और केन्या शामिल हैं।

यह भी पढ़ें ... ICC ने जारी किया महिला वर्ल्ड कप- 2017 का LOGO, 8 टीम लेंगी हिस्सा

प्रो-कबड्डी लीग में मिली सफलता

-इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के अध्यक्ष जनार्धन सिंह गहलोत ने कहा कि स्टार स्पोर्ट्स प्रो-कबड्डी लीग की सफलता और इसमें विश्व भर के खिलाड़ियों का हिस्सा लेना वैश्विक स्तर पर इस खेल के विकास का साक्षी है।

-हम भारत में कबड्डी वर्ल्डकप-2016 के आयोजन की मेजबानी से काफी खुश और गौरवान्वित हैं।



Next Story