×

IND VS SL: लखनऊ में खेला जाएगा भारत और श्रीलंका के बीच पहला T20 मैच, BCCI ने जारी किया शेड्यूल

बीसीसीआई ने ट्वीट कर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज के शेड्यूल की जानकारी दी। भारतीय टीम श्रीलंका के साथ पहले टी20 मैच लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम में खेलेगी।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu Rao
Published on: 15 Feb 2022 6:59 PM IST
IND VS SL
X

भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)

IND VS SL Schedule: बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शेड्यूल में बदलाव किया है। श्रीलंका टीम अगले सप्ताह से तीन टी20 मैचों और दो टेस्ट मैचों की सीरीज भारत के साथ खेलेगी। इस सीरीज की खास बात यह है कि लखनऊ को भी एक मैच की मेजबानी करने का मौका मिला है। टी20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ के खेला जाएगा। टीम इंडिया तीन टी20 मैचों की सीरीज के बाद श्रीलंका के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैपिंशिप 2021-23 के हिस्से के दो टेस्ट मैच खेलेगी।

बीसीसीआई ने ट्वीट कर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज और टी20 सीरीज के शेड्यूल की जानकारी दी। भारतीय टीम श्रीलंका के साथ पहले टी20 मैच लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई स्टेडियम में खेलेगी। वहीं बाकी बचे दो टी20 मैच टीम इंडिया धर्मशाला में खेलेगी। जबकि दो टेस्ट मैचों की सीरीज मोहाली और बेंगलूरु में होगी।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेल सकते हैं। बता दें कि बीसीसीआई के पुराने शेड्यूल के मुताबिक टीम इंडिया को पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु खेला जाना था।

विराट कोहली ने भारत के लिए 99 टेस्ट मैच खेले चुके हैं। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ही अपना 100वां टेस्ट मैच खेले लेंगे, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच न खेलने के लिए विराट कोहली 100वां टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ खेल सकते हैं।

वहीं श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की टेस्ट फॉर्मेट में नियमित कप्तान भी मिलेगा। सेलेक्टर्स विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नए नियमित कप्तान को एलान कर सकते हैं। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें सेलेक्टर्स फुल टाइम टेस्ट टीम की कप्तानी सौंप सकते हैं।

भारत और श्रीलंका के बीच मैचों का विवरण

Team Match Date Venue
भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 मैच 24 फरवरी 2022लखनऊ

भारत बनाम श्रीलंका

दूसरा टी20 मैच26 फरवरी 2022धर्मशाला

भारत बनाम श्रीलंका

तीसरा टी20 मैच27 फरवरी 2022धर्मशाला

भारत बनाम श्रीलंका

पहला टेस्ट मैच 4 मार्च से 8 मार्च 2022मोहाली

भारत बनाम श्रीलंका

दूसरा टेस्ट मैच

12 मार्च से 16 मार्च 2022

डे नाइट टेस्ट मैच (बेंगलूरु


Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story