TRENDING TAGS :
न्यूज़ीलैंड के बाद अब टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा, देखें वनडे और टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल और स्क्वाड...
India tour of Bangladesh 2022: टी-20 विश्वकप के बाद टीम इंडिया बिना सीनियर खिलाड़ियों के न्यूज़ीलैंड दौरे पर गई। अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय टीम अपने अगले मिशन पर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के खिलाड़ियों का गुरुवार को बांग्लादेश पहुंचने का कार्यक्रम है।
India tour of Bangladesh 2022: टी-20 विश्वकप के बाद टीम इंडिया बिना सीनियर खिलाड़ियों के न्यूज़ीलैंड दौरे पर गई। अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज की समाप्ति के बाद भारतीय टीम अपने अगले मिशन पर बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया के खिलाड़ियों का गुरुवार को बांग्लादेश पहुंचने का कार्यक्रम है। इस दौरे पर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे। इस पूरे महीने भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट मैच खेलने में व्यस्त रहेगी। इसकी शुरुआत 4 दिसंबर से पहले वनडे से होगी, जबकि अंतिम मुकाबला दूसरा टेस्ट मैच जो 22 दिसंबर से 26 दिसंबर तक खेला जाएगा। चलिए जानते हैं टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट और वनडे सीरीज से जुड़ी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी....
कुछ ऐसा रहेगा वनडे और टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल:
टीम इंडिया इस दौरे पर अपने नियमित कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 4 दिसंबर से वनडे सीरीज के साथ होगी जहां पहला वनडे मीरपुर में खेला जाएगा। इसमें टीम इंडिया के के सीनियर खिलाड़ी केएल राहुल, शिखर धवन और विराट कोहली टीम का हिस्सा होंगे। बता दें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में टीम इंडिया ने अपने ज्यादातर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया था। इस दौरे पर टीम इंडिया दो टेस्ट मैच भी खेलेगी। टेस्ट सीरीज का पहला मैच 14 से 18 दिसंबर को खेला जाएगा।
1. पहला वनडे मुकाबला: 4 दिसंबर (ढाका)
2. दूसरा वनडे मुकाबला: 7 दिसंबर (ढाका)
3. तीसरा वनडे मुकाबला: 10 दिसंबर (चट्टोग्राम)
4. पहला टेस्ट मुकाबला: 14 से 18 दिसंबर (चट्टोग्राम)
5. दूसरा टेस्ट मुकाबला: 22 से 26 दिसंबर (ढाका)
बांग्लादेश सीरीज के लिए भारत की वनडे टीम:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और कुलदीप सेन.
बांग्लादेश सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।