TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

India Tour of England 2021: रविंद्र जडेजा की नजरें इन रिकॉर्ड पर, इंग्लैंड दौरे पर रच सकते हैं इतिहास

India Tour of England 2021: इंग्लैंड के दौरान रविंद्र जडेजा के पास अपने टेस्ट करियर में 2000 रन का रिकॉर्ड बनाने का मौका है।

Dharmendra Singh
Written By Dharmendra Singh
Published on: 6 Jun 2021 5:30 PM IST
Ravindra Jadeja Record
X

एक मैच के दौरान रविंद्र जडेजा (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

India Tour of England 2021: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेलने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 से 22 जून तक साउथैम्पटन में फाइनल मैच खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मैच के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और इंग्लैंड दौरे पर सभी की नजर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर रहेगी। ऑलराउंडर जडेजा इस समय शानदार फॉर्म में हैं। आईपीएल में उनका बेहतरीन खेल देखने को मिला। इंग्लैंड के दौरे के दौरान जडेजा इतिहास रच सकते हैं और इसके साथ ही कई रिकाॅर्ड अपने नाम कर सकते हैं।

46 रन बनाते ही पूरा करेंगे रिकॉर्ड

इंग्लैंड के दौरान रविंद्र जडेजा के पास अपने टेस्ट करियर में 2000 रन का रिकॉर्ड बनाने का मौका है। जडेजा 46 रन बनाते ही टेस्ट में 2000 रन पूरा कर लेंगे। अगर वह ऐसा करने में कामयाब हो जाते हैं तो टेस्ट मे 2000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। वनडे की बात करें तो जडेजा ने 2400 से ज्यादा रन बनाए हैं। जडेजा ने टेस्ट मैच साल 2012 में डेब्यू किया था।

जडेजा इस दिग्गज खिलाड़ी को छोड़ सकते हैं पीछे

ऑलराउंडर रविंद्र जेडजा टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीनाथ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। इस समय जडेजा टेस्ट मैच में भारत के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दसवें गेंदबाज हैं। सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने अपने टेस्ट करियर में 619 विकेट लिए हैं। कपिल देव ने 434 विकेट, हरभजन सिंह ने 417, जहीर खान ने 311), इशांत शर्मा ने 303, बिशन सिंह बेदी ने 266, बीएस चंद्रशेखर ने 242 और श्रीनाथ ने 236 विकेट झटके हैं। अगर जडेजा ने इंग्लैंड दौरे के दौरान 17 विकेट लेने में कामयाबी हासिल कर ली तो श्रीनाथ के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। इसके साथ ही पीटर सिडल के 221 विकट, वर्नोन फिलेंडर के 224 विकेट और एंड्रयू फ्लिंटॉफ के 226 विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़े देंगे।

एक मैच के दौरान रविंद्र जडेजा (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
रच सकते हैं यह इतिहास
जडेजा ने विदेशी धरती पर अपने टेस्ट करियर में 18 मैच खेले हैं जिसमें 63 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड दौरे के दौरान जडेजा के पास सुभाष गुप्ते (65), वेंकटेश प्रसाद (69), मनोज प्रभाकर (73) और इरफान पठान (73) के रिकॉर्ड को तोड़ने मौका है। इसके अलावा जडेजा ने विदेशी धरती पर 748 रन बना चुका हैं और 252 बनाते ही वह 1000 टेस्ट रन विदेशी धरती पर बना लेंगे। इंग्लैंड दौरा रविंद्र जडेजा के लिए बेहद खास है।
बता दें कि रविंद्र जडेजा ने अभी तक 51 टेस्ट मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 220 विकेट लिया है औ 1954 रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। इसके साथ ही जडेजा ने एक टेस्ट मैच में एक बार 10 विकेट भी लिया है। अब देखना है कि इंग्लैंड दौरे पर जडेजा क्या यह तीन बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं।



Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story