×

India Tour of South Africa 2021-22: 16 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होगी भारतीय क्रिकेट टीम

India Tour of South Africa 2021-22: भारतीय क्रिकेट टीम 16 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होंगे। वे चार्टर फ्लाइट से दक्षिण अफ्रीका जाएंगे।

Network
Newstrack NetworkPublished By Chitra Singh
Published on: 12 Dec 2021 9:29 AM IST (Updated on: 12 Dec 2021 10:07 AM IST)
IND vs SA
X

भारतीय टीम (फाइल फोटो- सोशल मीडिया)

India Tour of South Africa 2021-22: भारत 16 दिसंबर दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए रवाना होगी। खबर है कि क्रिकेटर्स रेनबो नेशन के लिए चार्टर फ्लाइट से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। दक्षिण अफ्रीका जाने से पहले क्रिकेटरों और भारतीय मैनेजमेंट को मुंबई में चार दिनों के क्वारंटीन रहना होगा। वहीं 44 दिनों तक उन्हें बायो बबल में रहना पड़ेगा।

बीसीसीआई (BCCI) के अधिकारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया, "खिलाड़ी कल मुंबई में जुटेंगे। इसमें रोहित और विराट भी शामिल होंगे। वे बायो-सिक्योर बबल में प्रवेश करेंगे और 16 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के लिए रवाना होंगे।"

जानकारी के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियो को सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क (supersport park in centurion) के होटल में रखा जाएगा। वहीं नए टेस्ट के लिए विराट कोहली की टीम केप टाउन जाने से पहले जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स में रुकेगी। बता दें कि वनडे सीरीज में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की वापसी होगी, जिसमें रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका का मैच कब है (india vs south africa ka match kab hai)?

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका का मैच 26 दिसंबर 2021 से शुरू होगा।

भारत बनाम साउथ अफ्रीका कहां होगा (India vs South Africa venue)?

भारत बनाम साउथ अफ्रीका का मैच साउथ अफ्रीका में ही खेला जाएगा।

भारत बनाम साउथ पहले टेस्ट का डेट और समय

IND vs SA पहला टेस्ट दोपहर 1:30 बजे IST से शुरू होगा।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टेस्ट का वेन्यू

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में खेला गया

IND vs SA की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देखें? (IND vs SA Live Streaming)

क्रिकेट फैंस स्टार स्पोर्ट्स पर IND vs SA LIVE स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम (India squad for test vs SA)

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।

Chitra Singh

Chitra Singh

Next Story