×

U19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत की दूसरी बड़ी जीत, आयरलैंड को 201 रनों से दी शिकस्त!

India U19 vs Ireland U19 U19 World Cup 2024: 25 जनवरी 2024 को खेले गए भारत और आयरलैंड के बीच के मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 201 रनों से जीत दर्ज

Sachin Hari Legha
Published on: 25 Jan 2024 6:08 PM GMT
India U19 vs Ireland U19 U19 World Cup 2024
X

India U19 vs Ireland U19 U19 World Cup 2024 (photo. Social Media)

India U19 vs Ireland U19 U19 World Cup 2024: भारत से कोसों दूर साउथ अफ्रीका में चल रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (U19 World Cup 2024) के दौरान आज बुधवार, 25 जनवरी 2024 को खेले गए भारत और आयरलैंड (India U19 vs Ireland U19) के बीच के मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 201 रनों से जीत दर्ज की है। मैच में शतकीय पारी खेलने वाले मुशीर खान को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है। उन्होंने इस मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 118 रन बनाए। भारत ने इस मैच को बेहद ही आसानी से अपने नाम किया।

मैच में मिली जीत के बाद, प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाकर मुशीर खान ने कहा, “शतक बनाकर अच्छा लग रहा है, बहुत अच्छा लग रहा है। आज बस अपना समय लेने की कोशिश की, स्थितियों का आकलन किया। हमारी (सरफराज और उनकी) बल्लेबाजी शैली एक जैसी है। तेज गेंदबाज के खिलाफ डीप मिडविकेट पर लगाया गया वह छक्का मेरा पसंदीदा शॉट था। आगे भी इसी प्रकार अपना योगदान देते रहना चाहता हूँ।”

वहीं विजेता टीम के कप्तान उदय सहारन ने कहा, “वास्तव में अच्छा खेल था, हमने अपनी सभी योजनाओं को क्रियान्वित किया। मुशीर के साथ यह अच्छी साझेदारी थी, विकेट कठिन था। हमें बस अंत तक टिके रहने की जरूरत थी, यही लक्ष्य था। इसे गहराई तक ले जाने की कोशिश की और अंत तक अपनी योजनाओं को क्रियान्वित किया। हम अपनी फील्डिंग पर बहुत मेहनत करते हैं, अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं और परिणाम मैदान पर स्पष्ट दिखते हैं।”

इन दोनों के साथ-साथ आयरलैंड के कप्तान फ़िलिपस ले रॉक्स ने कहा, “बहुत निराश। भारत को पूरा श्रेय, हमारे पास बेहतर क्रिकेट खेलने की क्षमता है।' अगली बार बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करूंगा. वे एक कारण से गत चैंपियन हैं। उन्होंने बस खेल पर नियंत्रण कर लिया और जरूरत पड़ने पर (अपनी योजनाओं को) क्रियान्वित किया। हमें थोड़ा समय निकालने और अगले गेम के लिए तैयार होने की जरूरत है। वे (परिवार) कभी जयकार करना बंद नहीं करते, कभी हमारा समर्थन करना बंद नहीं करते।”

Sachin Hari Legha

Sachin Hari Legha

Sports Editor

सचिन हरि लेघा। न्यूज़ ट्रैक में स्पोर्ट्स एडिटर पद की ज़िम्मेदारी। स्पोर्ट्स में क्रिकेट पर दक्षता। राजनीति व मनोरंजन से जुड़ी खबरों पर भी सम्पूर्ण दृष्टि।

Next Story