TRENDING TAGS :
IND vs AFG Final T-20 Match Highlight: महिला के बाद पुरुष क्रिकेट टीम ने भारत के खाते में डाला गोल्ड, बारिश से मैच हुआ रद्द
Asian Games 2023 IND vs AFG Final Highlight: भारतीय टीम के क्रिकेट मुकाबले की करें तो उसने यहां अपने सारे मुकाबले जीते है और फाइनल में प्रवेश किया है। इस एशियन गेम्स में भारत को क्रिकेट में गोल्ड के लिए प्रबल दावेदार मनाना जा रहा था और उसने यह गोल्ड जीत भी लिया।
IND vs AFG Final T-20 Match Highlight: एशियन गेम्स 2023 में भारत और अफगानिस्तान के बीच शनिवार को गोल्ड मेडल के लिए T-20 मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला 18.2 ओवर तक ही खेला गया है। भारत ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। भारत की शानदार गेंदबाजी के आगे अफगानिस्तान को 18.2 ओवर 5 विकेट खोकर 112 रन ही बना पाया था कि बीच में बारिश होने लगी। पहले लगा कि बारिश जल्दी की खत्म हो जाएगी और बाकी का मुकाबला खेला जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बारिश तेज होने लगी है, जिसके चलते यह फाइलन मुकाबले को रद्द करना पड़ा और भारत को विजेता घोषित किया गया है। एशियन गेम्स के नियम के मुताबिक, अगर किसी की कारण कोई मैच रद्द होता है तो शीर्ष वरीय टीम को प्राथमिकता देते हुए विजेता घोषित किया जाता है। एशियन गेम्स में भारतीय टीम के क्रिकेट के सारे मुकाबले जीते हुए फाइलन में प्रवेश किया था। पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश ने पाकिस्तान को डीएलएस पद्यति के आधार पर 6 विकेट से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था और आज फाइनल जीते हुए गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। वहीं, अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए फाइनल में प्रवेश किया। हालांकि उसे मैच रद्द होने की वजह से हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था।
एशियन गेम्स में भारत के खिलाड़ियों ने शानदार किया है और मेडल तालिका में पहली बार देश को 100 के पार पहुंचा दिया हैजो कि भारत का एशियन गेम्स में अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन है। मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय महिला हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता है। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने एशियन गेम्स 2023 का गोल्ड मेडल जीता है। उसने फाइनल मुकाबले में ईरान को 33-29 के स्कोर से मात दी। अब तक भारत 104 मेडल जीता चुका है। इसमें 28 गोल्ड, 35 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। एशियन गेम्स 2023 चीन के हांगझोऊ में आयोजित किया जा रहा है। आज इसका 14वां दिन है। इस 14वें दिन भी में भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है और देश के नाम कई गोल्ड मेडल जीते हैं।
Live Updates
- 7 Oct 2023 12:02 PM IST
शिवम ने किया Zubaid Akbari को आउट
भारतीय गेंदबाज शिवम दूबे ने Zubaid Akbari को आउट किया है। उन्होंने हवा में मारने की कोशिश और मिडऑन पर कैच आट हुए! अर्शदीप ने आसान सा कैच पकड़ा।
- 7 Oct 2023 11:58 AM IST
भारत और अफगानिस्तान ने जीते अपने दोनों मुकाबले
भारत और अफगानिस्तान टीम ने एशियन गेम्स 2023 में अपने दोनों मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई। भारत ने नेपाल और बांग्लादेश को हराया को हराकर फाइनल में जगह बनाई, जबकि अफगानिस्तान ने श्रीलंका और पाकिस्तान को मात दी, फाइलन में जगह बनाई है।
- 7 Oct 2023 11:52 AM IST
IND और AFG की संभावित Playing 11
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग 11 - सेदीकुल्लाह अटल, मोहम्मद शहजाद, नूर अली जदरान, शाहीदुल्लाह, अफसर जजई, करीम जनत, गुलबदीन नईब (कप्तान), शराफुद्दीन अशरफ, काएस एहमद, फरीद अहमद और जाहिर खान है।
भारत की संभावित प्लेइंग 11 - रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, आर साई किशोर, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह है।