×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

#INDvsAFG: लंच टाइम तक भारत का स्कोर- 158/0, 'गब्बर' ने जड़ा सैकड़ा

Manali Rastogi
Published on: 14 Jun 2018 11:48 AM IST
#INDvsAFG: लंच टाइम तक भारत का स्कोर- 158/0, गब्बर ने जड़ा सैकड़ा
X

बेंगलुरू: एम.ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे ऐतिहासिक टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। यह अफगानिस्तान का पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने लंच टाइम तक बिना किसी नुकसान के 158 रन 27.0 में बना लिए हैं।

ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने धवन

क्रीज पर मुरली विजय (41) और टीम के गब्बर शिखर धवन (104) टिके हुए हैं। इसके अलावा, धवन भारत के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने किसी भी टेस्ट मैच की पहली पारी के पहले सत्र में शतक जड़ा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर वह छठे स्थान पर हैं। इस सूची में आस्ट्रेलिया के विक्टर ट्रंपर, उनके हमवतन चार्ली मैकार्टनी, डॉन ब्रैडमैन, पाकिस्तान के मजीद खान और आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर का नाम शामिल है।

धवन ने अपनी पारी में अब तक खेली गई 91 गेंदों में 19 चौके और 3 छक्के लगाए हैं! विजय ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 1 छक्का जड़ा हैं।

इस टेस्ट मैच की शुरुआत से पहले अफगानिस्तान के आत्मविश्वासी कप्तान असगर स्टानिकजाई ने कहा था कि उनके स्पिन गेंदबाज भारत की स्पिन जोड़ी रवींद्र जडेजा और रविचंद्नन अश्विन से कई बेहतर है।

भारत की पहली पारी में अफगानिस्तान के शानदार स्पिन गेंदबाज राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर-रहमान ने कुल 15 ओवरों की ने गेंदबाजी की, लेकिन एक भी विकेट लेने में असफल रहे। इन तीनों ने 105 रन दिए हैं। राशिद ने सात ओवरों तक गेंदबाजी की और 58 रन दिए।



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story