TRENDING TAGS :
India vs Australia 3rd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, फिर भी सीरीज का खिताब भारत के नाम
India vs Australia 3rd ODI Highlights: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन वनडे मैचों का आख़िरी मैच खेला जा रहा है। यह मैच राजकोट के स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत के सामने 353 रन का लक्ष्य रखा। जिसे भारत चेज करने में पिछड़ गया। ऑस्ट्रलिया ने भारत को 66 रनों से हरा दिया।
India vs Australia 3rd ODI Highlights: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राजकोट में आज तीन वनडे मैच का आखिरी मैच खेला गया। जहां दोनों टीमें अपनी-अपनी विश्व कप यात्रा शुरू करने से पहले आमने सामने रही। इस मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई। ऑस्ट्रेलिया टीम में ग्लेन मैक्सवेल और मिशेल स्टार्क की भी वापसी हुई थी। शुरुआती दो मैचों में ये खिलाड़ी टीम के साथ नहीं खेल रहे थे। पिछले दो मैचों में भारत ऑस्ट्रेलिया पर हावी रहा। पहले मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की और फिर दूसरे मैच में 99 रन से दूसरी शानदार जीत हासिल की। सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सीरीज के तीसरे मैच का आयोजन किया गया। इस मैच में पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया टीम का नेतृत्व करने उतरे। शुरुआती मैच के लिए कमिंस को आराम दिया गया था। शुरुआत के दो मैचों में केएल राहुल के सराहनीय प्रदर्शन के बाद रोहित ने कप्तानी की जिम्मेदारी फिर से संभाली। ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 7 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाने में सफल रही। भारत के सामने 353 रन का लक्ष्य रखा। जिसे भारत चेज करने में पिछड़ गया। भारतीय टीम 49.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। 286 के स्कोर पर भारत सिमट गया। ऑस्ट्रेलिया यह मैच 66 रनों से जीत गया। हालांकि, भारत यह सीरीज पहले ही जीत चुका था। प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल के नाम रहा।
Live Updates
- 27 Sep 2023 11:14 AM GMT
लाबुशाने का अर्धशतक पूरा
क्रीज पर मार्नस लाबुशने और पैट कमिंस मौजूद है। जसप्रीत बुमराह 44 वां ओवर डालने आए। इस ओवर में 6 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 309 के स्कोर पर पहुंच चुका है। 6 विकेट का नुकसान अबतक ऑस्ट्रेलिया टीम को हुआ है। 45 वा ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 8 रन मिले। 46 वां ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए, ओवर के चौथी गेंद पर चौके के साथ लाबुशाने ने अपना अर्धशतक पूरा किया।
- 27 Sep 2023 11:12 AM GMT
कुलदीप यादव को दूसरी सफलता , कैमरन आउट
क्रीज पर कैमरन ग्रीन और लाबूशने मौजूद है। कुलदीप यादव गेंदबाजी के लिए आगे आए। 43 वें ओवर के तीसरी गेंद पर कुलदीप को दूसरी सफलता मिली। कैमरन ग्रीन आउट हो गए। पैट कमिंस ओवर को पूरा करने आए।
- 27 Sep 2023 10:58 AM GMT
बुमराह को दूसरी सफलता, भारत के नाम पांचवा विकेट
39 वां ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए इस ओवर के आखिरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल 5 गेंद खेलकर आउट हो गए। बुमराह के नाम दूसरा विकेट रहा। 281 के आंकड़ों पर भारत पहुंच चुका है। 40 ओवर डालने रविंद्र जडेजा आए, इस ओवर में 5 रन मिले ।
- 27 Sep 2023 10:53 AM GMT
बुमराह के नाम ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट
37 वें ओवर के आखिरी गेंद पर एलेक्स कैरी को आउट कर दिया। एलेक्स 19 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हो गए। 38 वां ओवर डालने रविंद्र जडेजा आए। इस ओवर में 8 रन आए।
- 27 Sep 2023 10:18 AM GMT
भारत को तीसरी सफलता, राजकोट में मियां का मैजिक
32 वां ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए, ओवर के तीसरी गेंद पर सिराज ने स्टीव स्मिथ को आउट कर दिया। स्मिथ 61 गेंद पर 74 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। एलेक्स कैरे क्रीज पर आए। ओवर को पूरा किया, इस ओवर में 5 रन मिले।
- 27 Sep 2023 10:02 AM GMT
भारत की दूसरी सफलता, कुलदीप यादव के नाम
28 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, पहले तो रन दिया फिर ओवर के आखिरी गेंद पर मिसेल मार्श को आउट कर दिया। इस ओवर में 13 रन आए। मिसेल 84 गेंदो पर 96 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। 29 वां ओवर डालने वाशिंगटन सुंदर आए, इस ओवर में 7 रन आए। 30 वां ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए, इस ओवर में 8 रन मिले। 31 वां ओवर डालने वाशिंगटन सुंदर आए मार्नस लाबुशाने के चौके के साथ इस ओवर में 7 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 237 के स्कोर पर पहुंचच चुकी है।
- 27 Sep 2023 9:58 AM GMT
ऑस्ट्रेलिया 200 के पार
27 वां ओवर डालने वाशिंगटन सुंदर आए, इस ओवर में 6 रन मिले दूसरे गेंद पर चौके के साथ 200 रन का आंकड़ा पूरा कर लिया है।
- 27 Sep 2023 9:47 AM GMT
स्टीव स्मिथ का अर्धशतक पूरा
25 वां ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए, ओवर के तीसरी गेंद पर चौके के साथ अपना फिफ्टी पूरा कर लिया। इस ओवर में 7 रन आए। 26 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 8 रन मिले।
- 27 Sep 2023 9:39 AM GMT
मिसेल मार्श और स्टीव स्मिथ की 100 रन की साझेदारी पूरी
क्रीज पर मिसेल मार्श और स्टीव स्मिथ मौजूद है। 20 वां ओवर डालने रवीन्द्र जडेजा आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 21 वां ओवर डालने वाशिंगटन सुंदर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। 22 वां ओवर डालने रवीन्द्र जडेजा आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। 23 वां ओवर डालने जसप्रीत बुमराह आए, ओवर की शुरु स्टीव स्मिथ ने छक्के के साथ की, इसको बाद मिशेल ने 3 चौके के साथ इस ओवर में 19 रन आए। 23 वां ओवर डालने कुलदीप यादव आए, इस ओवर में 5 रन मिले।
- 27 Sep 2023 9:24 AM GMT
19 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 143 को आंकड़ा पार कर लिया है। टीम ने एक विकेट डेविड वार्नर का गवायां है।