×

Ind vs Aus 3rd Test Day 2 Live: मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, Travis Head का शतक

IND vs AUS 3rd Test Day 2 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच गाबा में खेला जा रहा है।

Anupma Raj
Written By Anupma Raj
Published on: 15 Dec 2024 10:45 AM IST (Updated on: 15 Dec 2024 10:38 AM IST)
Ind vs Aus (Credit: Social Media)
X

Ind vs Aus (Credit: Social Media)

IND vs AUS 3rd Test Day 2 Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ये मुकाबला दोनों टीमों के बीच गाबा में खेला जा रहा है। हालांकि बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो सका। जिसके कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो पाया।

Ind vs Aus 3rd Test Day 2 Live: मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया, Travis Head का शतक

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर दूसरा शतक जड़ा है। हेड ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 115 गेंदों पर शतक लगा है। हेड और स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 150+ रनों से ज्यादा की पार्टनरशिप हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया तीन विकेट पर 234 रन है। क्रीज पर स्मिथ 65 रन बनाकर ट्रेविस हेड का साथ दे रहे हैं।

Ind vs Aus 3rd Test Day 2 Live: ऑस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका

ऑस्ट्रेलिया ने अपना दो विकेट काफी जल्दी जल्दी खो दिया है। कंगारू टीम के पारी के 24वें ओवर के खेल के बाद 53 रन है। क्रीज पर स्टीव (7) और मार्नस (7) मौजूद हैं।


हर हाल जीत चाहती है टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट खोए 28 रन रहा। पहले दिन सिर्फ 13.2 ओवर का ही खेल हो सका। ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रीज पर उस्मान ख्वाजा 19 रन और नाथन मैकस्वीनी चार रन बनाकर नाबाद रहे। दरअसल पहली बार 5.3 ओवर के बाद बारिश के कारण 20-25 मिनट का खेल बर्बाद हो गया फिर 13.2 ओवर के बाद भी बारिश के कारण फिर से खेल को रोकना पड़ा। ऐसे में पहले दिन बारिश के खलल के कारण के कारण अब दूसरे दिन 98 ओवर डाला जाएगा। ऐसे में मैच भी तय समय से आधे घंटे भारतीय समयानुसार, सुबह 5:20 बजे शुरू करने का फैसला लिया गया।

बता दें कि, तीसरे टेस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में प्लेइंग-11 में दो बदलाव हुए। रविचंद्रन अश्विन और हर्षित राणा को की जगह रवींद्र जडेजा और आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक बदलाव ही हुआ है। स्कॉट बोलैंड की जगह जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया गया है। बता दें कि इससे पहले खेले गए मैच में भारत का प्रदर्शन चिंताजनक रहा। भारत दूसरा टेस्ट मैच हार गया हालांकि इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच भारत के नाम रहा। वहीं देखना दिलचस्प होगा कि तीसरा टेस्ट मैच किसके नाम होगा।

Anupma Raj

Anupma Raj

Content Writer

My name is Anupma Raj. I am from Patna. I'm a content writer with more than 3 years of experience.

Next Story