TRENDING TAGS :
India vs Australia : सिडनी में पुजारा दोहरे शतक से चूके, पंत ने जड़ा शतक- भारत ने 622/7 पर घोषित की पारी
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी दिन के 8 ओवर शेष रहते हुए घोषित कर दी। पुजारा ने सबसे ज्यादा 193 रन बनाए, पंत 159 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे और अंतिम मुकाबले के दूसरे दिन के मैच में भारत मजबूत स्थिति में दिख रहा है।
सिडनी: एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी दिन के 8 ओवर शेष रहते हुए घोषित कर दी। पुजारा ने सबसे ज्यादा 193 रन बनाए, पंत 159 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे और अंतिम मुकाबले के दूसरे दिन के मैच में भारत मजबूत स्थिति में दिख रहा है। पहले दिन भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 303 रन बनाए।चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 18वां शतक जड़ा। सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा 193 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा डबल सेंचुरी से महज सात रनों से चूक गए।पुजारा की बल्लेबाजी की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है।
यह भी पढ़ें.....भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच आज
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। केएल राहुल 9 रन बनाकर आउट हुए और पुजारा बल्लेबाजी के लिए आए।पुजारा ने मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी और ऋषभ पंत के साथ साझेदारियां निभाकर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है।टीम इंडिया ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 622 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी है।
यह भी पढ़ें.....IND vs AUS: मेलबर्न में भारत की शानदार जीत, तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 137 रन से रौंदा
यह भी पढ़ें.....तीसरा वनडे जीतते ही टीम इंडिया के नाम हुआ ये खास रिकॉर्ड, की कंगारू टीम की बराबरी