×

IND vs NZ Practice Match: ऑस्ट्रेलिया के बाद अब न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत, जानें वॉर्मअप मैच से जुड़ी सभी जानकारी

IND vs NZ Practice Match: टी-20 विश्वकप 2022 के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया सहित बड़ी टीमें वॉर्मअप मुकाबलों में व्यस्त हैं। भारतीय टीम बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मुकाबले से पहले अंतिम वॉर्मअप मैच खेलने उतरेगी।

Suryakant Soni
Written By Suryakant Soni
Published on: 18 Oct 2022 12:50 PM GMT
IND vs NZ Practice Match
X

IND vs NZ Practice Match

IND vs NZ Practice Match: टी-20 विश्वकप 2022 के लिए क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया सहित बड़ी टीमें वॉर्मअप मुकाबलों में व्यस्त हैं। भारतीय टीम बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप में अपने पहले मुकाबले से पहले अंतिम वॉर्मअप मैच खेलने उतरेगी। इस प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूज़ीलैंड से होगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले यह अंतिम प्रैक्टिस मैच होगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।

पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया:

टीम इंडिया ने अपने पहले प्रैक्टिस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को हराया था। मोहम्मद शमी की करिश्माई गेंदबाज़ी के चलते टीम इंडिया ने वॉर्मअप मैच 6 रन जीता था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 186 रन बनाए थे। जवाब में कप्तान आरोन फिंच की 76 रनों की पारी के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 20 ओवर में 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी। अंतिम ओवर में शमी ने तीन विकेट लेकर टीम की जीत में बड़ा योगदान दिया।

इन तीन खिलाड़ियों ने दिखाया था दम:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वार्मअप मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ तीन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिले तारीफ़ रहा। इस मैच में बल्लेबाज़ी में केला राहुल ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़कर टीम को ठोस शुरुआत दी थी, लेकिन उसके बाद जब लगातार कई विकेट गिर गए तब सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला था। उसके बाद गेंदबाज़ी में मोहम्मद शमी ने ऑस्टेलिया के जबड़े से जीत छीन ली। अंतिम ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कहर बरपाती गेंदों से 3 विकेट लिए चटकाए थे। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया यह मुकाबला 6 रनों से हार गई थी।

न्यूजीलैंड को मिली करारी हार:

वहीं दूसरी तरफ कीवी टीम भी इस बार खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। लेकिन अपनी सरजमीं पर पाकिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज का फाइनल मैच गंवाकर टीम ने अपनी लय गंवा दी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने पिछले अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड टीम सिर्फ 98 रन बनाकर ढेर हो गई थी। जिसको अफ्रीका ने 11 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया।

भारत और न्यूजीलैंड का स्क्वाड:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी।

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, फिन एलन, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, ईश सोढ़ी, लोकी फर्ग्युसन, टिम साउदी, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम और ट्रेंट बोल्ट।

Suryakant Soni

Suryakant Soni

Next Story