TRENDING TAGS :
India Vs Bangladesh Asia Cup 2023 Highlights: बांग्लादेश 6 रन से जीता मैच
India Vs Bangladesh Asia Cup 2023 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसमे भारत 6 रन से हार गया।
India Vs Bangladesh Asia Cup 2023 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का आखिरी मुकाबला खेला गया। यह मैच का परिणाम वैसे तो टूर्नामेंट पर कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ा। क्योंकि भारत फाइनल के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुका है। बांग्लादेश सुपर 4 का शुरुआती दो मुकाबला हार कर एशिया कप से बाहर हो चुका है। यह मैच आर प्रेमदासा स्टेडियम में ही खेला जा गया। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश पहला बल्लेबाजी करते हुए, 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बनाने में सफल रही। भारत लक्ष्य का पीछा करने उतरी, 49.5 ओवर में टीम इंडिया ऑल आउट हो गई। भारत 259 रन पर ऑल आउट हो गई। जिससे बांग्लादेश यह मैच 6 रन से जितने में सफल रहा। भारत के तरफ से शुभमन गिल ने 121 रनों की शानदार पारी 133 गेंदो पर 8 चौके और 5 छक्कों के साथ खेला।
Live Updates
- 15 Sept 2023 4:59 PM IST
शाकिब अल हसन का अर्धशतक पूरा
26 वां ओवर डालने अक्षर पटेल आए, ओवर के पहले गेंद पर शाकिब अल हसन ने 50 रन का आंकड़ा साझेदारी में पूरा कर लिया है। चौथे गेंद पर छक्के क साथ कैप्टन ने अपना अर्धशतक 65 गेंदो में पूरा कर लिया। ओवर के आखिरी गेंद पर भी छक्का लगाकर कुल 16 रन लिए। 27 वां ओवर डालने रवीन्द्र जडेजा आए, इस ओवर में 1 रन आए। 28 वां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए, इस ओवर में 2 रन आए। 29 वां ओवर डालने रवीन्द्र जडेजा आए, इस ओवर में 6 रन मिले। 30 वां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए, इस ओवर में 4 रन आए। बांग्लादेश 137 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।
- 15 Sept 2023 4:38 PM IST
बांग्लादेश टीम का रन बनाने के लिए संघर्ष जारी
21 वां ओवर डालने तिलक वर्मा आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 22 वां ओवर डालने अक्षर पटेल आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त हुई। 23 वां ओवर डालने तिलक वर्मा आए। इस ओवर में तौहिद हृदय के दो छक्को के साथ 14 रन बनाने में सफल रहें। 24 वां ओवर डालने अक्षर पटेल आए, इस ओवर के तीसरी गेंद पर बांग्लादेश 100 रन बनाने में सफल रही। इस ओवर में वहीं तौहिद के चौके से 4 रन मिले। 25 वां ओवर डालने रवीन्द्र जडेजा आए, चौथी गेंद पर शाकिब अल हसन ने शानदार चौका लगाया, इस ओवर में 7 रन मिलेे।
- 15 Sept 2023 4:15 PM IST
बांग्लादेश 20 ओवर में 78 रन 4 विकेट के नुकसन पर
क्रीद पर शाकिब अल हसन और तौहिद हृदय मौजूद है। 15 वां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए, इस ओव र में तीन रन आए। 16 वा ंओवर डालने अक्षर पटेल आए। इस ओवर में तीन रन के साथ बांग्लादेश 65 के स्कोर पर पहुंची। 17 वां ओवर डालने तीलक वर्मा आए, इस ओवर में तीन रन आए। 18 वां ओवर डालने अक्षर पटेल आए, इस ओवर में तीन रन आए। 19 वां ओवर डालने तिलक वर्मा आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 20 वां ओवर डालने अक्षर पटेल आए, इस ओवर में एक चौके के साथ 6 रन आए। बांग्लादेश का स्कोर 78 पर पहुंच चुका है।
- 15 Sept 2023 4:08 PM IST
अक्षर पटेल के नाम चौथा विकेट
क्रीज पर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मौजूद है। 11 वां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए, इस ओवर में 5 रन आए। 12 वां ओवर माहम्मद सिराज आए, इस ओवर में 1 रन आए। 13 वां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्मा आए, इस ओवर में एक चौके के साथ 8 रन मिले। बांग्लादेश 13 ओवर में 58 रन बनाने में सफल रही। 14 वां ओवर डालने अक्षर पटेल आए,ओवर के आखिरी गेंद पर मेहदी का विकेट मिलाष मेहदी 28 गेंदो पर 18 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल को यह सपलता आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए बेहद जरुरी थी।
- 15 Sept 2023 3:11 PM IST
पहले 5 ओवर में बांग्लादेश ने खोए 3 विकेट
पहल ओवर डालने शमी आए, इस ओवर में 5 रन मिले। तीसरे ओवर के पहली गेंद पर लिटन दास आउट हो गए। शमी के गेंदबाजी के आगे वे सिर्फ दो गेंद पर खेलकर आउट हो गए। तंजीद हसन, अनामुल हक बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर मौजूद है लेकिन वे भी नहीं टिक पाए। चौथे ओवर के पहली गेंद पर तंजील का विकेट शार्दुल के नाम रहा। तंजील 12 गेंदो पर 13 रन बनेकर आउट हो गए। जिनके बाद शाकिब अल हसन आए। 5 वां ओवर अच्छे से खेलने के बाद 6 वें ओवर के चौथी गेंद पर शार्दुल ठाकुर को दूसरी सफलता मिली। अनामुल हक आउट हो गए। अनामुल 11 गेंदो पर 4 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस ओवर में 5 रन भी आए। 7 वां ओवर डालने सिराज आए, इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले। 8 वां ओवर डालने शार्दुल ठाकुर आए। इस ओवर में 5 रन मिले । नौवां ओवर डालने प्रसिद्ध कृष्णा आए, बहुत अच्छा ओवर सिर्फ 2 रन मिले। 10 वां ओवर डालने शार्दुल ठाकुर आए। इस ओवर में 8 रन आए।
- 15 Sept 2023 3:07 PM IST
यहां देखें प्लेइंग 11
Bangladesh Playing 11: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब, मुस्तफिकुर रहमान।
Team India Playing 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
- 15 Sept 2023 3:07 PM IST
भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
- 15 Sept 2023 3:06 PM IST
दोनों देशों की टीम
भारत (Team India): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, प्रिसिध कृष्णा, तिलक वर्मा।
बांग्लादेश (Team Bangladesh): मोहम्मद नईम, मेहदी हसन मिराज, लिटन दास (विकेट कीपर), शाकिब अल हसन (कैप्टन), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, हसन महमूद, मुस्तफिकुर रहमान, महेदी हसन, अनामुल हक, अफीफ हुसैन, तनजीद हसन, तनजीम हसन साकिब।