×

आखिरी तीन बॉल पर बांग्लादेश के गिरे तीन विकेट, 1 रन से जीती इंडिया

Admin
Published on: 24 March 2016 12:43 AM IST
आखिरी तीन बॉल पर बांग्लादेश के गिरे तीन विकेट, 1 रन से जीती इंडिया
X

बेंगलुरु. टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-10 के बेहद रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एक रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में सांस रोक देने वाला रोमांच दिखा। हार्दिक पांड्या के ओवर की आखिरी 3 बॉल पर बांग्लादेश के 3 विकेट गिरे और वे 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 145 रन ही बना सके।

आखिरी ओवर का रोमांच

-आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे।

-पहली बॉल पर महमुदुल्ला ने सिंगल लिया। दूसरी बॉल पर मुशफिकुर रहीम ने चौका जड़ दिया।

-तीसरी बॉल पर मुशफिकुर रहीम ने एक और चौका जड़कर मैच लगभग झोली में कर लिया था।

-लेकिन बॉल गेंद पर मुशफिकुर रहीम का धवन ने कैच ले लिया।

-पांचवीं बॉल पर महमुदुल्लाह जडेजा के हाथों कैच आउट हो गए। आखिरी बॉल पर शुवागता रन आउट हो गए।

टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाए थे। इस जीत के साथ भारत ने खुद को अंतिम-4 की दौड़ में बनाए रखा है। मैच का रिजल्ट आते ही स्टेडियम में बैठे बांग्लोदशी समर्थक रोने लगे।

बांग्लादेशी बैटिंग हाईलाइट्स

-मिथुन को एक रन के निजी स्कोर पर आर अश्विन ने हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट कराया।

-तमीम इकबाल ने 35 रन बनाए। जडेजा ने धोनी के हाथों स्टम्प आउट कराया।

-सब्बीर रहमान 26 रन बनाकर आउट हुए। रैना की बॉल पर धोनी ने स्टम्प किया।

-शाकिब अल हसन ने भी 22 रन बनाए। उन्हें अश्विन ने सुरेश रैना के हाथों कैच आउट कराया।

-सरकार (22) को नेहरा की बॉल पर विराट ने कैच किया।

टीम इंडिया की पारी

-टीम इंडिया ने बांग्लादेश को जीत के लिए 147 रन का टारगेट दिया।

-शुरुआती विकेट गिरने के बाद सुरेश रैना की 30 रन की पारी की बदौलत भारत 20 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन तक पहुंच सका।

-टीम इंडिया को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा। उन्हें 18 रन के निजी स्कोर पर मुस्तफिजुर रहमान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

-अगले ही ओवर में शिखर धवन भी 23 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए।

-दो विकेट जल्दी गिर जाने के बाद विराट कोहली (24) ने तीसरे विकेट के लिए रैना के साथ 6.4 ओवर में 50 रन जोड़े।

-उन्हें हॉम ने बोल्ड किया। सुरेश रैना 30 रन (23 बॉल, एक चौका और दो छक्का) बनाकर अल अमीन की बॉल पर आउट हुए।



Admin

Admin

Next Story