×

India vs England 3rd Test: भारतीय टीम की शर्मनाक हार, चौथे दिन ही ढेर हो गई विराट ब्रिगेड

India vs England 3rd Test: सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार हुई है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 28 Aug 2021 3:45 PM IST (Updated on: 28 Aug 2021 7:45 PM IST)
India Vs England
X

मैच के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ी (फोटो: सोशल मीडिया)

India vs England 3rd Test: सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम की शर्मनाक हार हुई है। इंग्लैंड ने भारत को पारी और 76 रनों से हराया है। इस जीत के साथ ही सीरीज में इंग्लैंड ने 1-1 की बराबरी कर ली है। इससे पहले सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रा हो गया था और दूसरा टेस्ट मैच भारत ने जीता था। पांचों टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से होगा।

इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी को 278 रनों पर ढेर कर दिया और 76 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की जीत में ओली रॉबिन्सन ने बड़ी भूमिका निभाई। उन्होंने 65 रन देकर 5 विकेट लिए, तो वहीं ओवरटन ने 3 विकेट झटके। पहली पारी में भारतीय टीम सिर्फ 78 रन ही बना पाई थी, लेकिन इंग्लैंड ने कप्तान जो रूट के शानदार शतक के दम पर 432 रन बना लिया और 352 रनों का भारी बढ़त हासिल कर ली।

चौथे दिन ही हार गई टीम इंडिया

भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार शुरुआत की थी। 91 रनों की पारी खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा और कप्तान कोहली से लोगों को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन दोनों ही चौथे दिन का खेल शुरू होते ही आउट हो गए। चेतेश्वर पुजारा ने 91 रन बनाया जबकि कप्तानी कोहली 55 रन।
इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी आउट होते चले गए। उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऋषभ पंत एक बार फिर नाकाम साबित हुए और वह सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने फैंस की थोड़ी उम्मीदें जगाईं, लेकिन वह भी देर तक नहीं टिक पाए और 30 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में रॉबिन्सन ने शानदार प्रदर्शन किया और पांच विकेट लिए। बता दें कि लीड्स के मैदान पर भारत की 54 साल बाद पहली बार हार हुई है।






NO MORE UPDATES


Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story