TRENDING TAGS :
India vs England: भारत की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को दी करारी शिकस्त
India vs England: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 151 रनों से करारी शिकस्त दी है।
India vs England Day 5 Live Score, 2nd Test Match: भारतीय टीम ने इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 151 रनों से करारी शिकस्त दी है। लॉर्ड्स में खेले गए इस मैच में खेल बाहर दिख रहे भारत ने आखिरी दिन जोरदार पलटवार किया। भारतीय टीम मैच के 5वें और आखिरी दिन इंग्लैंड पर भारी पड़ गई और पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था। इस टारगेट का पीछा करने उतरी पूरी इंग्लैंड की टीम 120 रन ही बना पाई। लॉर्ड्स के ऐतिहासिल मैदान पर भारत की यह तीसरी जीत है। भारत ने सात साल के बाद इस मैदान पर जीत हासिल की है। इससे पहले साल 2014 में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराया था। भारतीय टीम की लॉर्ड्स में पहली जीत साल 1986 में हुई थी।
भारत ने इंग्लैंड को दिया था 272 रनों का लक्ष्य
भारतीय टीम ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स टेस्ट में 272 रनों का लक्ष्य दिया था। इंग्लैंड की टीम की शुरुआत बेहद खराब थी। इग्लैंड के दोनों दोनों ओपनर बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। एक रन पर इंग्लैंड ने दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हसीब हमीद और कप्तान जो रूट मैदान पर आए और दोनों ने पारी संभालने की कोशिश। हमीद और रूट ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 43 रन बनाए।
यह जोड़ी टिक पाती इससे पहले ही ईशांत शर्मा ने हमीद को 9 रन पर आउट कर दिया। इसके तुरंत बाद ईशांत ने जॉनी बेयरस्टो को भी पेवलियन भेज दिया। इसके बाद इंग्लैंड की टीम संभल नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए।
तोड़ा 1982 का पुराना रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर नौवें विकेट के लिए नाबाद 89 रनों की साझेदारी की। यह भारत का नया रिकॉर्ड है। इससे पहले लॉर्ड्स में नौवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी कपिल देव और मदन लाल की जोड़ी ने की थी। 1982 में दोनों ने मिलकर 66 रन बनाए थे। साल 1952 में जी रामचंद और एस शिंदे ने 54 रनों की साझेदारी की थी।
NO MORE UPDATES
Next Story