×

ND vs ENG: टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, जानिए क्या कहते है आकड़े

भारत और इंग्लैंड के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज शुरू हो रही है। आखिरी टेस्ट मैच में मिली हार के बावजूद भारत का पलड़ा भारी, पिछले 5 साल में इंग्लैंड भारत को एक भी टी20 सीरीज हराने में नाकाम।

Aakash Mishra
Written By Aakash Mishra
Published on: 7 July 2022 3:39 PM IST (Updated on: 7 July 2022 3:40 PM IST)
ND vs ENG: टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी, जानिए क्या कहते है आकड़े
X

INDvsENG (Credit: Social media)

भारत और इंग्लैंड के बीच आज से तीन टी20 मैचों के सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला मैच आज साउथम के मैदान पर खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगा। इस सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हो रही है। वह कोरोनावायरस से संक्रमित थे जिस कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ा था। भारतीय टीम को इस टेस्ट मैच में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। अब रोहित के कप्तानी में टीम इंडिया के पास टेस्ट में मिले हार का बदला लेने का मौका है।

दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड को देखे तो टी20 भारतीय टीम हमेशा इंग्लैंड पर भारी पड़ी है। पिछले पांच सालों में इंग्लैंड भारत के खिलाफ एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं जीत पाई है। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 7 द्विपक्षीय टी20 सीरीज हुई है। जिसमें दोनों टीमों को 3-3 सीरीज में जीत मिली है, वहीं एक सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहली द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीत 2017 में मिली थीं। जिसके बाद से भारत इंगलैंड के खिलाफ एक भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। यह आंकड़े बताने के लिए काफी है कि पिछली कुछ सालों में टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का दबदबा रहा है।

यही नहीं 2018 में तो भारत ने इंग्लैंड को उसी की जमीन पर हराया था। तीन मैचों की सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया था। बता दे कि दोनों टीमों की बीच आखिरी टी20 सीरीज मार्च 2021 में हुई थी। भारत ने 5 मैचों की उस सीरीज को 3-2 से अपने नाम किया था।

दोनों टीमें लय में नजर आ रही हैं

भारत और इंग्लैंड दोनों टीमें बढ़िया क्रिकेट खेल रही है। भारत की टीम हाल ही में आयरलैंड दौरे पर गयी थी। जहां हार्दिक पंड्या की कप्तानी में भारत को 2-0 की जीत मिली। इंग्लैंड के खिलाफ भी भारत की टीम युवा जोश के साथ उतरेगी। वहीं इंग्लैंड की टीम हाल ही में नीरदलैंड्स के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर आ रही है। जहां इंग्लैंड ने नीरदलैंड्स को 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। दोनों टीमों के लय को देखते हुए कहा जा सकता है कि यह सीरीज टक्कर की होगी।

भारत और इंग्लैंड की टीमें

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (WK), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी , अवेश खान, वेंकटेश अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, रवि बिश्नोई.

इंग्लैंड टीम: जोस बटलर (C & WK), जेसन रॉय, डेविड मालन, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, टाइमल मिल्स, रीस टॉपली, मैथ्यू पार्किंसन, रिचर्ड ग्लीसन, फिलिप सॉल्ट.

Aakash Mishra

Aakash Mishra

Next Story