TRENDING TAGS :
India Vs England: विराट कोहली की जगह बैटिंग गीयर पहनकर मैदान में फिर पहुंचा इंग्लिश फैन, देखें ये वीडियो
India Vs England: हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में भारत और इंग्लैंड के खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा के आउट होते ही बैटिंग गीयर पहनकर एक इंग्लिश फैन मैदान में पहुंच गया।
India Vs England: लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड (Yorkshire Cricket Ground, Leeds) में भारत और इंग्लैंड के खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच (Ind vs Eng 3rd Test Match) के तीसरे दिन एक बार फिर से इंग्लिश फैन (England Team Fan) का नया कारनामा देखने को मिला है। मैच के दौरान जब भारतीय टीम के धुरधंर बल्लेबाज का विकेट गिरा तब यह जबरा फैन बैटिंग गीयर पहनकर खेल के मैदान में पहुंच गया। हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर मैदान से बाहर ले गए।
क्या आपको लॉर्ड्स मैदान का वो शख्स याद है, जो भारतीय टीम का जर्सी पहनकर मैदान में पहुंचा था? जी हां, वहीं शख्स जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हुआ था और इस शख्स को मैदान में देखकर मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा समेत कई भारतीय खिलाड़ी अपनी हंसी रोक नहीं पाए थे। यही शख्स कोई और नहीं बल्कि इंग्लिश फैन जार्वो (English Fan Jarvo) था।
सर्जिकल मास्क पहनकर जार्वो पहुंचा मैदान पर
जार्वो भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन फिर से मैदान में घुस गए थे। इस बार उनका लुक बिल्कुल अलग था। इस बार इन्होंने बैटिंग गीयर यानी पैड और हेलमेट पहन कैरी कर रखा था, साथ ही उन्होंने सर्जिकल मास्क भी पहन रखा था।
रोहित शर्मा के आउट होते ही मैदान पर उतरा जार्वो
जार्वो मैदान में तब पहुंचे जब वे इंग्लैंड टीम के ऑली रॉबिंसन (Ollie Robinson) ने भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विकेट चटकाया। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली रोहित (Virat Kohli) की पारी थी। विराट मैदान में पहुंचते इससे पहले ही जार्वो (Jarvo) क्रिकेट मैदान के पहुंच गए। जार्वो को देख कर कुछ समय के लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी थोड़े हैरान हुए कि विराट की जगह यह कौन का खिलाड़ी खेलने आ रहा है। फिर तुरंत वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जार्वो को पकड़ा और वहां घसीटते हुए मैदान से बाह ले गए।
इंग्लैंड 139 रनों से आगे
बताते चलें कि टेस्ट मैच के तीसरे दिन खेल समाप्त होने के बाद इंग्लैंड ने अभी 139 रनों की बढ़त बनाई हुई है। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली मैदान पर टिके हैं। पुजारा 91 रन बनाकर कोहली 45 रन बनाकर नाबाद हैं। पुजारा व कोहली ने तीसरे दिन नाबाद 99 रन की साझेदारी खेली। पुजारा ने शानदार बल्लेबाजी के दम पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए।