TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

India vs England: लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तीसरी जीत, क्रिकेट इतिहास में पहले ऐसे भारतीय कप्तान बने कोहली

India vs England: भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2021, 2014 और 1986 में जीत हासिल की है।

Dharmendra Singh
Written By Dharmendra Singh
Published on: 17 Aug 2021 7:34 AM IST
India Vs England
X

जीत के बाद विराट कोहली व अन्य खिलाड़ी (फोटो: सोशल मीडिया)

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच दर्शकों को रोमांचित करने वाला था। इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से करारी शिकस्त दे दी। लॉर्ड्स पर भारत का अनुभव अच्छा नहीं रहा है। भारत ने इस ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अब तक सिर्फ तीन मैच जीते हैं। लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच 19 बार भिड़ंत हुई है।

लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड ने 12 बार जीत हासिल की है, तो वहीं भारत को सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है और चार मैच ड्रॉ रहे हैं। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतने से पहले भारत का यहां पर प्रतिशत 11 फीसदी था, तो वहीं इंग्लैंड टीम का जीत का प्रतिशत 66 फीसदी था।
भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2021, 2014 और 1986 में जीत हासिल की है। इससे पहले विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैड के खिलाफ मैच खेला था, तो उसे 159 रन से हार झेलनी पड़ी थी। यह मैच साल 2018 में 9 से 12 अगस्त के बीच हुआ था।

पहली बार हुआ ऐसा
जो रूट की 22 शतकीय पारी में इंग्लैंड की पहली बार हार हुई है। जो रूट ने इससे पहले 21 शतकीय पारी खेली जिसमें इंग्लैड कभी नहीं हारा। जो रूट की शतकीय पारी के दौरान इंग्लैंड ने 16 मैच में जीता हासिल की है, तो वहीं 5 मैच ड्रा हो गए थे।

विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड

इग्लैंड के खिलाफ कप्तान विराट कोहली का बल्ला नहीं चला, लेकिन उनके नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट कोहील ने दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी 298-8 के स्कोर पर भारत की दूसरी पारी की घोषिणा कर दी। 89 साल के भारतीय क्रिकेट के इतिहास में विराट कोहली पहले भारतीय कप्तान बन गए जिसने लॉर्ड्स के ऐतिहासिल क मैदान पर पारी घोषित की है।

भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को जीत के लिए 272 रनों का लक्ष्य दिया था। इस टारगेट का पीछा करने उतरी पूरी इंग्लैंड की टीम 120 रन ही बना पाई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 364 रन बनाए थे जबकि इंग्लैंड ने 391 रन बनाया था। इस जीत के साथ भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।






\
Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story