TRENDING TAGS :
India vs England: भारतीय टीम में बदलाव पर कोहली का बड़ा बयान, जानिए किसकी होगी वापसी, कौन होगा बाहर
India vs England: कप्तान कोहली ने टीम संयोजन को लेकर कहा कि बदलाव के लिए हमारे पास कोई वजह नहीं है।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 अगस्त (बुधवार) से लीड्स के हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया इस मैच में मजबूत स्थिति में है। एक तरफ भारतीय टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ, तो वहीं इंग्लैंड टेंशन में है। लीड्स के हेडिंग्ले में भारत ने साल 1967 के बाद कोई मैच नहीं हारा है।
इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेंस की और पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए। विराट कोहली ने इंग्लैंड खिलाडियों के चोटिल होने को लेकर कहा कि हम अपने विपक्षी के कमजोर होने का इंतजार नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि हम दुनिया में किसी भी टीम को हरा सकते हैं।
विरोधियों के उकसाने की नीति को लेकर विराट कोहली ने कहा कि भारतीय टीम पीछे नहीं हटती है बल्कि पलटकर जवाब देती है। हम सभी एक साथ जीतने के लिए खेलते हैं। विराट कोहली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी जमकर सराहना की है। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि सिराज एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। मैं उसके प्रदर्शन बेहद प्रसन्न हूं। वह ना डरता है और नहीं पीछे हटता है।
कप्तान कोहली ने टीम संयोजन को लेकर कहा कि बदलाव के लिए हमारे पास कोई वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि जब तक किसी को कोई समस्या नहीं होती है, तो तब तक जीतने वाली टीम में बदलाव की कोई वजह नहीं है।
विराट कोहली ने आर अश्विन को टीम में शामिल करने के सवाल पर कहा कि हम यहां की पिचों को देखकर हैरान हैं, लेकिन कुछ भी संभव है। उन्होंने कहा कि अश्विन 12वें खिलाड़ी हैं और टीम की तरफ से कोई भी खेल सकता है।
लीड्स में पहली बार टेस्ट मैच खेलने को लेकर टीम इंडिया के कप्तान ने कहा कि हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि मैच किस स्थान पर है, हमारा ध्यान सिर्फ खेल और अपने प्रदर्शन पर रहता है। कयास लगाए रहे हैं जडेजा टीम से बाहर हो सकते हैं, तो वहीं अश्विन की वापसी हो सकती है।
Next Story