×

विराट कोहली ने हासिल की खास उपलब्धि, इस दिग्गज क्रिकेटर के रिकॉर्ड को तोड़ा

Virat Kohli: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने खास उपलब्धि हासिल की है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 17 Aug 2021 3:53 PM IST
India Vs England
X

मैच के दौरान विराट कोहली (फोटो: सोशल मीडिया)

Virat Kohli: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने खास उपलब्धि हासिल की है। कप्तान कोहली के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। विराट कोहली सबसे अधिक टेस्ट जीतने के मामले में चौथे कप्तान बन गए हैं।

भारतीय टीम ने (Team India) ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को करारी शिकस्त दी है। टीम इंडिया ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड को भारत ने 272 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इंग्लिश टीम सिर्फ 120 रन पर ही सिमट गई।

कप्तान के तौर पर विराट कोहली ने टेस्ट मैच में 37वीं जीत हासिल की। उन्होंन अभी तक 63 टेस्ट मैचों की भारतीय टीम की अगुवाई की है। कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की 15 टेस्ट में हार हुई है, तो 11 टेस्ट मैच ड्रॉ हुए हैं। विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी क्लाइव लॉयड के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। लॉयड ने 74 में से 36 टेस्ट मैत जीते हैं जबकि 12 टेस्ट हारे थे और 26 मैच ड्रा हो गए थे। विराट कोहली भारतीय टीम के सफलतम टेस्ट कप्तान भी हैं।

जानिए कौन है नंबर एक पर

दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) सफल कप्तानों में नंबर-1 पर हैं। स्मिथ ने 109 में से 53 टेस्ट मैच में जीत हासिल की है जबिक 29 मैच हारे हैं। 27 टेस्ट ड्रा हुए हैं। 50 से ज्यादा टेस्ट मैच में जीत हासिल करने वाले वह दुनिया के पहले कप्तान हैं। ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग दूसरे और स्टीव वॉ तीसरे नंबर पर हैं।

लॉर्ड्स में भारत की तीसरी जीत
भारत ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अब तक सिर्फ तीन मैच जीते हैं। लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच 19 बार भिड़ंत हुई है। लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड ने 12 बार जीत हासिल की है, तो वहीं भारत को सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है और चार मैच ड्रॉ रहे हैं। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच जीतने से पहले भारत का यहां पर प्रतिशत 11 फीसदी था, तो वहीं इंग्लैंड टीम का जीत का प्रतिशत 66 फीसदी था।
भारत ने लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ 2021, 2014 और 1986 में जीत हासिल की है। इससे पहले विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इंग्लैड के खिलाफ मैच खेला था, तो उसे 159 रन से हार झेलनी पड़ी थी। यह मैच साल 2018 में 9 से 12 अगस्त के बीच हुआ था।




Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story