×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bristol T-20: निर्णायक मैच में उतरेंगे भारत-इंग्लैंड, कड़ा होगा मुकाबला

Manali Rastogi
Published on: 8 July 2018 10:15 AM IST
Bristol T-20: निर्णायक मैच में उतरेंगे भारत-इंग्लैंड, कड़ा होगा मुकाबला
X

ब्रिस्टल: तीन टी-20 मैचों की सीरीज के आखिरी और निर्णायक मुकाबले में आज भारत और इंग्लैंड आमने-सामने होंगी। भारत ने मैनचेस्टर में खेले गए पहले मैच में जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त ले ली थी, लेकिन कार्डिफ में शुक्रवार देर रात खेले गए मैच से इंग्लैंड ने सीरीज में बराबरी कर ली।

यह भी पढ़ें: फीफा विश्व कप: पेनाल्टी शूटआउट में क्रोएशिया ने मारी बाजी

दूसरे मैच में भारतीय ऊपरी क्रम पूरी तरह से ढह गया था। पहले मैच के शतकवीर लोकेश राहुल का बल्ला भी शांत रहा था। वहीं रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना भी सस्ते में पवेलियन लौट लिए थे।

कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी ने टीम को संभाला था और सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। तीसरे मैच में भारतीय ऊपरी क्रम को अपनी फॉर्म में लौटना होगा। वहीं कोहली और धोनी तथा हार्दिक पांड्या को अपने फॉर्म को बरकरार रखना होगा।

तेज गेंदबाज उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने शुरुआत में टीम को विकेट दिलाए थे। आखिरी मैच में भारत के लिए यह बहुत जरूरी होगा कि वह इंग्लैंड के ऊपरी क्रम को जल्दी पवेलियन में बैठा दे और ऐसे में भुवनेश्वर, उमेश के अलावा पांड्या को अहम भूमिका निभानी होगी।

पहले मैच में पांच विकेट लेने वाल कुलदीप को दूसरे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से खेला था। वहीं उनके साथी चहल दोनों मैचों में ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं। दोनों के लिए तीसरा मैच अहम होगा।

इंग्लैंड ने दूसरे मैच में बताया है कि वह बिना तैयारी के नहीं उतरती। बल्लेबाजी में उसके पास खेल के छोटे प्रारुप के बड़े नाम हैं। हालांकि दूसरे मैच में ऊपरी क्रम कुछ कर नहीं पाया था। जोस बटलर, जेसन रॉय जल्दी पवेलियन लौट गए थे। इयोन मोर्गन भी कुछ खास नहीं कर पाए थे। अंत में हेल्स को जॉनी बेयर्सटो का अच्छा साथ मिला था।

गेंदबाजों ने दूसरे मैच में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया था। आदिल राशिद, डेविड विले, जैक बाल और क्रिस जोर्डन ने भारतीय बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा था।

टीमें :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, सुरेश रैना, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, सिद्धार्थ कौल, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।

इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयर्सटो, जैक बाल, जोस बटलर, सैम कुरैन, एलेक्स हेल्स, क्रिस जोर्डन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय और डेविड विले।

--आईएएनएस



\
Manali Rastogi

Manali Rastogi

Next Story