TRENDING TAGS :
India vs England: तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल, टीम इंडिया ने बनाई बढ़त
India vs England Live: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है। नॉटिंघम में शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल भी बारिश की वजह से जल्दी खत्म करना पड़ा। दूसरे दिन के खेल में भी बारिश ने खलल डाला था जिसकी वजहे सिर्फ 33.4 ओवर का ही खेल संभव हो पाया था। तीसरे दिन भारत ने 6 विकेट खोकर पहली पारी में 278 रन बनाए और टीम इंडिया ने इंग्लैंड पर 70 रनों की बढ़त बना ली है। दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बिना विकेट खोए 25 रन बना लिया। रॉरी बर्न्स 11 रन और डोम सिब्ली 9 रन बनाकर नाबाद हैं।
भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल (KL Rahul) ने 84 रनों की शानदार पारी खेली, तो वहीं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने भी 56 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 36 रन बनाए। आखिरी में खेलने आए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भी 28 रन बनाए।
इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज ऑली रॉबिनसन और जेम्स एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी की। रॉबिनसन ने अपने टेस्ट करियर में पहली बार पांच विकेट झटके, जबिक तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट लिए। एंडरसन ने इस मैच में इतिहास रच दिया और उन्होंने अपने नाम नया रिकाॅर्ड कर लिया।
Live Updates
- 6 Aug 2021 9:11 PM IST
भारत ने पहली पारी में 278 रन बनाए
भारत ने पहली पारी में 278 रन बनाए हैं। ओपनर केएल राहुल ने 84 रन बनाए जबिक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने 56 रन बनाए। पेसर रॉबिन्सन ने पांच विकेट लिए और जेम्स एंडरसन ने 4 विकेट झटके। - 6 Aug 2021 7:12 PM IST
केएल राहुल आउट
भारत को छठवां झटका लगा है। केएल राहुल 84 रन बनाकर आउट हो गए। जेम्स एंडरसन ने जोस बटलर के हाथों उन्हें कैच करा दिया। भारत ने छह विकेट के नुकसान 205 रन बना लिए हैं। - 6 Aug 2021 5:57 PM IST
भारत ने बनाई बढ़त
बारिश के बाद मैच शुरू होने पर भारत के बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली है। भारत ने 5 विकेट के नुकसान 153 बना लिए हैं। जडेजा के साथ केएल राहुल 62 रन बनाकर क्रीज पर हैं।