TRENDING TAGS :
India vs England: इस ऑलराउंडर को टीम इंडिया में मिलेगी जगह! जडेजा की हो सकती है छुट्टी
India vs England: जडेजा को टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम जगह मिल सकती है।
एक मैच के दौरान रविंद्र जडेजा (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)
India vs England: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हार के बाद भारतीय टीम सवालों के घेरे में है। टीम इंडिया के बल्लेबाजों और गेंदबाजों की प्रदर्शन को लेकर आलोचना हो रही है।
गेंद को स्विंग कराने में शार्दुल माहिर हैं और वह मुश्किल समय में भारतीय टीम को विकेट दिलाने का दम रखते हैं। इसके साथ ही वह बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बड़ी बात यह है कि शार्दुल को अभी तक लिमिटेड ओवर क्रिकेट और टेस्ट में मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया है। नंबर एक टेस्ट ऑलराउंडर जडेजा तीनों फाॅर्मेट में अकेले दम पर किसी भी मैच को पलटने का दमखम रखते हैं, लेकिन विदेशी पिचों पर टेस्ट में गेंदबाजी में कमाल नहीं दिखा पाए हैं।