TRENDING TAGS :
India vs England: भारत की ऐतिहासिक जीत में इन खिलाड़ियों का बड़ा योगदान, जानिए इनके बारे में
India vs England: लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत की जीत में पूरी टीम का योगदान रहा और विराट कोहली ने भी जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया।
India vs England: भारतीय टीम ने लॉर्ड्स मैदान पर सोमवार को ऐतिहासिक जीत हासिल की। टीम इंडिया ने मेजबान टीम को सिर्फ 120 रनों पर समेट दिया। दूसरे टेस्ट के चौथे दिन तक लग रहा था कि इंग्लैंड मैच जीत सकता है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले से ऐसा कमाल दिखाया कि टीम इंडिया जीत गई। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 151 रनों से हरा दिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली।
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत की जीत में पूरी टीम का योगदान रहा और विराट कोहली ने भी जीत का श्रेय पूरी टीम को दिया। हालांकि कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे जिनके बिना टीम इंडिया के लिए यह जीत मुश्किल थी। आईए जानते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में...
रोहित शर्मा
हिटमैन रोहित शर्मा का लॉर्ड्स की जीत में बड़ा योगदान रहा है। रोहित शर्मा ने मैच के पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की भारतीय टीम की जीत तय कर दी। हालांकि रोहित शर्मा शतक बनाने से चूक गए। रोहित शर्मा ने 83 रन बनाया। रोहित की शानदारी पारी के दम पर भारत ने 364 रन बनाए।
केएल राहुल
लॉर्ड्स टेस्ट में केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की। राहुल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 126 बनाए और अपने करियर छठवां शतक जड़ा। वह अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुने गए।
चेतश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे
दूसरी पारी में रोहित, राहुल और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज आउट हो गए तो। पुजारा और रहाणे ने टीम को संभाला। दोनों बल्लेबाज चौथे दिन क्रीज पर जमे रहे और 100 रन की साझेदारी। भारतीय टीम को मैच में बनाए रखा।
बुमराह-शमी ने अंग्रेजों को धोया
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने भारतीय टीम की जीत में बड़ी भूमिका निबाई। इन दोनों खिलाड़ियों ने सिर्फ 120 गेंदों में 89 रनों की अटूट साझेदारी की जिसकी बदौलत भारत का स्कोर 298 रनों तक पहुंच गया। इनकी बल्लेबाजी ने भारत की लॉर्ड्स में जीत की उम्मीदें बढ़ा दीं। इसके साथ ही बुमराह ने तीन विकेट भी झटके। दोनों ने लॉर्ड्स में ऐतिहासिक साझेदारी की।
मोहम्मद सिराज
सिराज ने दूसरे टेस्ट में दमदार गेंदबाजी की। मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों में 8 विकेट लिए। सिराज ने पहली पारी में सिबले, हसीब हमीद, रॉबिनसन और बेयरस्टो को आउट किया जबकि दूसरी पारी में बटलर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन और सैम करेन को पवेलियन भेजा। सिराज ने लगातार दो गेंदों पर इंग्लैंड के दो विकेट झटके।
Next Story