×

India vs England: शार्दुल ठाकुर ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, तोड़ दिया वीरेंद्र सहवाग का खास रिकॉर्ड

India vs England: टेस्ट मैचों में भारत की तरफ से शार्दुल दूसरे सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं।

Dharmendra Singh
Written By Dharmendra Singh
Published on: 2 Sep 2021 5:58 PM GMT
shardul thakur record
X

मैच के दौरान शार्दुल ठाकुर (फोटो: सोशल मीडिया)

India vs England: भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में शानदार बल्लेबाजी की है। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच की पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 35 गेंदों में 57 रन जड़ दिए। शार्दुल ने अपनी इस पारी शानदार 7 चौके और 3 छक्के जड़े। शार्दुल के करियर का यह दूसरा अर्धशतक जिसे उन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में पूरा किया है।

टेस्ट मैचों में भारत की तरफ शार्दुल दूसरे सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। पहले नंबर पर भारत महान ऑलराउंडर कपिल देव का नाम है। उन्होंने साल 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ 30 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। शार्दुल ने पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। सहवाग ने साल 2008 में 32 गेंदों में अर्धशतक बनाया था।
पाकिस्तान के मिस्बाह-उल-हक के नाम टेस्ट मैचों में सबसे तेज अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक बनाए थे। शार्दुल शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 191 रन पर पहुंचा दिया। चौथे टेस्ट मैच में शार्दुल को ईशांत शर्मा की जगह टीम में लिया गया था।
विराट कोहली ने भी बनाया रिकॉर्ड

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कप्तान कोहली ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक रन बनाते ही 23000 रन पूरे कर लिए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली सबसे तेज 23000 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टीम इंडिया के कप्तान ने 440 मैचों की 490 पारियों में 23000 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 70 शतक और 116 अर्धशतक जड़े हैं। तो वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 522 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
विराट कोहली को इंग्लैंड सीरीज से पहले इस मुकाम तक (23000 रन) पहुंचने के लिए 125 रन की आवश्यकता थी। विराट कोहली ने चौथे टेस्ट से पहले 124 रन बना लिए थे। उन्हें इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए एक रन की जरूरत थी।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट कोहली 23000 बनाने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। 34357 रन के साथ सचिन तेंदुलकर पहले नंबर पर हैं जबकि राहुल द्रविड़ 24208 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। 23000 रन बनाने वाले विरोट कोहली सातवें क्रिकेटर हैं।



Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story