TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

India vs England: लीड्स में साल 1967 के बाद कभी नहीं हारी टीम इंडिया, जानिए क्यों खौफ में हैं इंग्लैंड के खिलाड़ी

India vs England: बीते 51 सालों में लीड्स के हेडिंग्‍ले मैदान पर भारत की कभी हार नहीं हुई है।

Dharmendra Singh
Written By Dharmendra Singh
Published on: 24 Aug 2021 9:04 PM IST (Updated on: 28 Aug 2021 7:44 PM IST)
Team India
X

एक मैच के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ी (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

India vs England: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त हासिल की है। हेडिंग्‍ले में भारत और इंग्लैंड के बीच 19 साल बाद टेस्ट मैच खेला जाएगा। इससे पहले साल 2002 में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच खेला गया था। सौरव गांगुली की कप्तानी में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 46 रनों से हरा दिया था।

भारत का लीड्स के हेडिंग्‍ले मैदान पर शानदार रिकॉर्ड है, मेजबान टीम का इस मैदान पर प्रदर्शन खराब है। अच्छी बात यह है कि बीते 54 सालों में इस मैदान पर भारत की कभी हार नहीं हुई है। इस मैदान पर टीम इंडिया को साल 1967 में हार का सामना करना पड़ा था। साल 2019 में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 67 रन ही बना पाई थी।
विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली पूरी भारतीय टीम हेडिंग्‍ले टेस्‍ट में पहली बार खेलेगी। वर्तमान भारतीय टीम का कोई खिलाड़ी इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं खेला है। साल 2002 में भारतीय टीम की तरफ से इंग्लैंड के खिलाफ राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली ने शतक जड़ा था। अब इस बार देखना होगा कि रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे धुरंधर शतक लगाते हैं या नहीं। 2002 से पहले 1986 में भारत ने इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और जीत हासिल की थी। 1979 में दोनों टीमों के बीच खेला गया टेस्‍ट मैच ड्रॉ हो गया था।
बल्लेबाजों को हो सकती है परेशानी
हेडिंग्‍ले के मैदान पर कुछ समय से बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकती है। इसी मैदान पर साल 2019 में इंग्‍लैंड की पूरी टीम एशेज सीरीज के मैच में सिर्फ 67 रन बना पाई थी। हेडिंग्‍ले में बीते 10 मैच में इंग्लैंड को पांच में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैदान पर इंग्लैंड ने सिर्फ चार मैच जीते हैं जबकि एक मैच ड्रा रहा है।
टीम इंडिया के स्पिनर्स मचा सकते हैं धमाल
लीड्स में इस मैदान पर भारतीय स्पिनर्स का प्रदर्शन बेहतरीन है। इस मैदान पर भारतीय गेंदबाज गुलाम अहम ने साल 1952 में 7 विकेट झटके थे। इसके बाद टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने भी यहां पर साल 2002 में टेस्ट मैच के दौरान 7 विकेट चटकाए थे। साल 1967 में बिशन सिंह बेदी ने 6, साल 2002 हरभजन सिंह ने 4 विकेट झटके हैं, तो वहीं साल 1986 में मनिंदर सिंह ने भी लीड्स में 4 विकेट झटके थे।



Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story