TRENDING TAGS :
India vs England: टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव! जानिए क्या होगी भारत की प्लेइंग XI
India vs England: भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उतरती है इस पर सभी की निगाहे होंगी।
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में 25 अगस्त (बुधवरा) से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत ने 1-0 से बढ़त बनाई हुई है। भारतीय टीम तीसरे टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त को मजबूत करना चाहेगी। अगर यह मैच भारतीय टीम जीत जाती है, तो सीरीज जीत की संभावना बढ़ जाएगी, लेकिन इससे पहले कप्तान विराट कोहली के लिए खिलाड़ियों के चयन की चुनौती होगी।
भारतीय टीम किन 11 खिलाड़ियों के साथ तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ती है इस पर सभी की निगाहे होंगी। भारतीय टीम ने सीरीज के दो मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन इस मैच में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं की जा रही है।
उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जानकारी दी है कि अब शार्दुल ठाकुर फिट हैं। अब देखना होगा कि विराट उनको टीम में लेते हैं या नहीं। पहले दो मैचों में नाकाम रहे रवींद्र जडेजा के तीसरे टेस्ट से बाहर होने की संभावना बढ़ गई है। लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी में औसत प्रदर्शन किया है।
सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने 16 ओवर गेंद फेंके थे, लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे जबकि दूसरे टेस्ट में उन्होंने 28 ओवर बाॅलिंग की थी और इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर कोई भी दबाव नहीं बना पाए।
जडेजा के इस खराब प्रदर्शन की वजह से उनको प्लेइंग 11 में जगह मिलनी मुश्किल है। जडेजा की आर अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है। अश्विन को अगर टीम में चुना जाता है, तो उनका यहां पहला मैच होगा।
अश्विन ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में 32 विकेट झटके थे, लेकिन इंग्लैंड की पिच भारत की पिचों से जैसे नहीं है। अब देखना होगा कि अश्विन कोई कमाल दिखा पाते हैं या नहीं।
ये है भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह।
Next Story