×

India vs England: रियान पराग ने विराट कोहली पर किया ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

India vs England: रियान पराग ने विराट कोहली को लेकर ऐसा बयान दिया है कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है।

Network
Newstrack NetworkPublished By Dharmendra Singh
Published on: 14 Aug 2021 4:01 PM IST
Riyan Parag And Virat Kohli
X

रियान पराग और विराट कोहली (फाइल फोटो: सोशल मीडिया)

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कप्तान कोहली अभी तक फेल साबित हुए हैं। इस सीरीज में वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनका खराब प्रदर्शन टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय हअब इस बीच राजस्‍थान रॉयल्‍स की तरफ से खेलने वाले युवा ऑलराउंडर रियान पराग ने विराट कोहली को लेकर ऐसा बयान दिया है कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। फैंस पर ट्विलटर पर उनकी क्लास लगा दी है।

रियान पराग ने ट्वीट कर कहा कि बटन लगाकर और कॉलर नीचे करके... विराट कोहली में पहले जैसी वाइब नहीं। इसके बाद विराट कोहली के फैंस आगबबूला हो गए और पराग की क्लास लगा दी। दरअसल इंग्‍लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में कप्तान विराट कोहली पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे जबकि दूसरे मैच की पहली पारी में भी वह सिर्फ 42 रन ही बना पाए।


गौरतलब है कि विराट कोहली ने करीब 2 साल से कोई शतक नहीं लगाया है। इसलिए अब उनके प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि अब उनकी कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद रियान पराग कोहली पर ट्वीट कर बूरे फंस गए। फैंस ने पराग को शीशे में खुद को देखने की सलाह दे दी।

विराट कोहली ने अन्तरराष्ट्री क्रिकेट में अंतिम बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में शतक जड़ा था। उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस शतक के बाद से विराट कोहली ने तीनों फाॅर्मेट यानी टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल की कुल‌ 48 पारियों में 17 अर्धशतक की मदद से 1745 रन बना पाए हैं। इस दौरान उनका औसत 41.54 का रहा है।






Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story