×

Live | India vs Ireland T20I Highlights Update: बारिश के कारण मैच रद्द, DLS मैथड से भारत 2 रन से जीता

India vs Ireland T20I Highlights Update: भारत और आयरलैंड के बीच 3 मैचों की टी 20 सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त से हुई। जिसमे पहले मैच में भारत 2 रन से(DLS )जीत गया।

Yachana Jaiswal
Published on: 18 Aug 2023 7:24 PM IST (Updated on: 18 Aug 2023 11:04 PM IST)
Live |  India vs Ireland T20I Highlights Update: बारिश के कारण मैच रद्द, DLS मैथड से भारत 2 रन से जीता
X
India vs Ireland Highlights Update (Pic Credit- Twitter)

India vs Ireland T20I Highlights Update: भारतीय क्रिकेट टीम आयरलैंड के दौरे पर है। जहां दोनो टीम के बीच तीन टी 20 मैच की सीरीज खेली जा रही है। जिसका आगाज 18 अगस्त से किया गया है। पहला मैच डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। मैच में टीम इंडिया के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंडिया बनाम आयरलैंड मैच का लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जा रहा। मैच का लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप और वेबसाइट पर किया जा रहा है। भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह के हाथ में है। वही टीम में प्रसिद्ध कृष्णा और रिंकू सिंह इंटरनेशनल टी 20 में डेब्यू किए है। आयरलैंड पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बना पाई। वहीं टीम इंडिया खेलने हुए सातवें ओवर पर पहुंची ही थी कि बारिश ने मैच रूकावट डाल दी। जिसके बाद बारिश और तेज़ होती गई। अंत में डेढ़ घंटे से ज्यादा देर इंतजार करने के बाद अंपायर ने डीएलएस मैथड से मैच का परिणाम घोषित कर दिया। भारतीय क्रिकेट टीम DLS मैथड से 2 रन से मैच जीत गई। पहले मैच में टीम इंडिया पूरी 20 ओवर की इनिंग नहीं खेल पाई। आयरलैंड पहले मैच में हार गई। DLS परिणाम को स्वीकृति देते हुए दोनों टीम के कप्तान ने हाथ मिलाया। पहले मैच में भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह "प्लेयर ऑफ द मैच" रहे। जसप्रीत बुमराह ने पहले ही ओवर में आयरलैंड के 2 विकेट अपने नाम किए थे।

Yachana Jaiswal

Yachana Jaiswal

Next Story