TRENDING TAGS :
India Vs Ireland : भारत की महिला टीम ने रच दिया इतिहास,वनडे में 435 रनों के साथ बना डाले कई रिकॉर्ड,पुरुष टीम को भी छोड़ दिया पीछे
India Vs Ireland : भारत की महिलाओं ने राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 435 रनों का बड़ा स्कोर बनाया।
India Vs Ireland: भारत की महिला क्रिकेट टीम ने आज आयरलैंड के खिलाफ राजकोट में एक दिवसीय मैच में इतिहास रच डाला। भारत की महिलाओं ने वह कमाल कर डाला जो आज तक भारत की पुरुष क्रिकेट टीम भी नहीं कर सकी है। राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 435 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। भारत की महिला टीम ने पहली बार 400 का बैरियर पार किया है।
महिलाओं ने पुरुष टीम को छोड़ा पीछे
भारत की महिलाओं ने आयरलैंड के खिलाफ जो महारिकॉर्ड बनाया, उससे भारत की पुरुष क्रिकेट टीम भी पिछड़ गई है। यदि पुरुष और महिला दोनों क्रिकेट टीम के रिकॉर्ड को देखा जाए तो अभी तक भारत का सर्वोच्च स्कोर पुरुष टीम के नाम दर्ज था जो इंदौर में 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया गया था।
उस समय भारतीय पुरुष टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 418 रन बनाए थे मगर आज भारत की महिलाओं ने उससे भी ज्यादा रन बना डाले। वैसे वनडे महिला क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है और यह रिकॉर्ड आयरलैंड के खिलाफ 2018 में बनाया गया था। न्यूजीलैंड की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 491 रनों का स्कोर बनाया था।
मंधाना नहीं लगाया सबसे तेज शतक
राजकोट में आज आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी कर रही स्मृति मंधाना ने आज सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। उन्होंने हरमनप्रीत कौर का रिकॉर्ड तोड़ा। आयरलैंड के खिलाफ अंतिम वनडे मैच में उन्होंने सिर्फ 70 गेंदों में शतक जड़ दिया जबकि इसके पूर्व यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत के नाम था।
हरमनप्रीत ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में 87 गेंदों पर शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था। मंधाना ने 80 गेंदों में 135 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने सात छक्के और 12 चौके जड़े। इसके साथ ही मंधाना वनडे मैचों में दस या इससे अधिक शतक लगाने वाली चौथी महिला क्रिकेटर बन गई हैं।
रावल ने वनडे मैचों में जड़ा पहला शतक
स्मृति मंधाना के अलावा भारत की दूसरी ओपनिंग बल्लेबाज प्रतिका रावल ने भी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 129 गेंदों में 154 रनों की पारी खेलते हुए टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 20 चौकों के साथ एक छक्का भी जड़ा।
रावल का यह वनडे मैचों में पहला शतक रहा। रावल ने अभी तक 6 एक दिवसीय मैचों में 74 के औसत के साथ 444 रन बनाए हैं। भारत की दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 233 रनों की पार्टनरशिप की। इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर भारत के लिए 289 रन बना डाले।
तीन दिन बाद ही 400 का बैरियर पार
इससे पहले 12 जनवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत की महिलाओं ने 370 रन बनाए थे। वनडे में यह महिला टीम का सबसे बड़ा स्कोर था मगर आज भारतीय महिलाओं ने 400 का बैरियर भी पार कर दिया। 3 दिन में ही टीम इंडिया ने 435 रन बनाकर अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ डाला।
वनडे में यह महिला टीम की ओर से बनाया गया चौथा सबसे बड़ा स्कोर है। सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। न्यूजीलैंड की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 491 रन बनाए थे। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 455 और आयरलैंड के खिलाफ 440 रन भी बना चुकी है। भारत ने अब 435 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथा स्थान हासिल कर लिया है।