TRENDING TAGS :
माउंट माउंगानुई में कैसा रहा टीम इंडिया का रिकॉर्ड, इसके साथ जानिए मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट...
IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया माउंट माउंगानुई में न्यूज़ीलैंड से दूसरे टी-20 मैच में भिड़ेगी। वेलिंग्टन में हुआ सीरीज का पहला मैच बिना टॉस के ही बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब क्रिकेट फैंस की नजरें रविवार को माउंट माउंगानुई में होने वाले दूसरे टी-20 मैच पर टिकी है।
IND vs NZ 2nd T20: टीम इंडिया माउंट माउंगानुई में न्यूज़ीलैंड से दूसरे टी-20 मैच में भिड़ेगी। वेलिंग्टन में हुआ सीरीज का पहला मैच बिना टॉस के ही बारिश के कारण रद्द हो गया था। अब क्रिकेट फैंस की नजरें रविवार को माउंट माउंगानुई में होने वाले दूसरे टी-20 मैच पर टिकी है। टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारने वाली ये दोनों टीमें एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा दिखाने के लिए बेक़रार हैं। माउंट माउंगानुई में टीम इंडिया के रिकॉर्ड के साथ पिच रिपोर्ट और मौसम के हाल पर एक नज़र डालते हैं....
दोपहर बाद बारिश का अनुमान:
वेलिंगटन के बाद अब माउंट माउंगानुई में होने वाले मैच पर भी बारिश का साया बना हुआ है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को शहर में दोपहर और शाम के वक्त बारिश होने की संभावना है। अनुमान के अनुसार बारिश होने की संभावना 60 फीसदी तक है लेकिन जिस तरह से वेलिंग्टन को लेकर भविष्यवाणी एकदम सटीक साबित हुई थी, उसे देखते हुए फैंस की चिंता बढ़ गई हैं। इस समय न्यूज़ीलैंड में भी ऑस्ट्रेलिया की तरह बारिश का सीजन जारी है। टी-20 वर्ल्ड कप में भी कई मैच बारिश के कारण रद हो गए थे।
पिच रिपोर्ट:
माउंट माउंगानुई के बे ओवल में टी-20 इंटरनेशनल मैचों में औसत स्कोर 165 रनों का है। बे ओवल में पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार है। यहां मैदान की बाउंड्री अन्य ग्राउंड्स के मुकाबले काफी छोटी है और आउटफील्ड तेज है, जो बल्लेबाजों के लिए रन बनाने में काफी सहायक है। गेंदबाजों को भी बे ओवल की परिस्थितियों से सहायता मिलती है। ठंड और हवा के कारण तेज गेंदबाज यहां घातक साबित हो सकते हैं। इस मैदान पर पिछले दो टी-20 मैच में हले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। ऐसे में आज के मैच में कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकता है।
माउंट माउंगानुई में कैसा रहा टीम इंडिया का रिकॉर्ड:
माउंट माउंगानुई के बे ओवल मैदान पर भारत ने अभी तक एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला है। उस मैच में टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत दर्ज की। ऐसे में आज के मैच में भी टीम इंडिया जीत के अपने इस रिकॉर्ड को बरक़रार रखना चाहेगी। अगर दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकार्ड्स बात करें तो भारत बनाम न्यूज़ीलैंड के बीच अब तक कुल 22 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारत ने 11 मैच जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड के खाते में 9 जीत दर्ज हैं। दो मुकाबले बेनतीजा रह चुके हैं।
दूसरे टी-20 मैच में दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:
भारत: शुभमन गिल, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।
न्यूज़ीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउथी, ईश सोढ़ी और एडम मिल्ने।