×

IND VS NZ 2nd Test: कप्तान कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर फैंस को किया नाराज, दोनों बल्लेबाज शून्य पर आउट

India vs New Zealand 2nd Test LIVE Score: भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की।

Divyanshu Rao
Written By Divyanshu RaoNewstrack Network
Published on: 3 Dec 2021 7:35 PM IST
Ind VS NZ
X
भारतीय कप्तान विराट कोहली और कीवी टीम के कप्तान टॉम लेथम (फोटो:ट्विटर)

India vs New Zealand 2nd Test LIVE Score: भारत और न्यूज़ीलैंड के दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच (india and new zealand 2nd test match) मुबंई के वानखेड़े स्टेडियम (mumbai wankhede stadium) में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली ने टीम वापसी की। लेकिन विराट कोहली ने अपने फैंस को एक बार फिर निराश किया।

भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने पहले विकेट के लिए 80 रनों की साझेदारी की। शुभमन गिल 44 रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा 5 गेंदों का सामना कर जीरो रन बनाकर आउट हो गए। जिसके बाद भारतीय टीम ने 80 रन पर ही अपना दूसरा विकेट भी खो दिया।

शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल की तस्वीर (फोटो:ट्विटर)

चेतेश्वर पुजारा के बल्ले से लंबे समय से नहीं आया शतक

चेतेश्वर पुजारा ने 23 टेस्ट मैचों से कोई शतक नहीं लगाया है। चेतेश्वर पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में लगाया था। जिसके बाद पुजारा ने 23 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। लेकिन उनके बल्ले एक भी शतक नहीं आया है। वहीं पुजारा पिछली 10 पारियों में दो बार शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके हैं।

विराट कोहली एक बार फिर फ्लॉफ

लंबे आराम के बाद दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने वाले कप्तान विराट कोहली भी जीरो रन बनाकर आउट हो गए हैं। विराट कोहली मात्र चार गेंद खेल कर आउट हो गए। विराट कोहली को एजाज पटेल ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। विराट कोहली ने एक बार फिर अपने फैंस को नाराज किया।

विराट कोहली की तस्वीर (फोटो:सोशल मीडिया)



पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले श्रेयस अय्यर भी मुबंई के अपने होम ग्राउंड पर कुछ कमाल नहीं कर पाए। श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर आउट हो गए हैं। श्रेयस अय्यर को एजाज पटेल ने टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराकर आउट किया। श्रेयस अय्यर ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 105 रन और दूसरी पारी में 65 रन बनाए थे।

Divyanshu Rao

Divyanshu Rao

Next Story